रायपुर। पॉकेट बुलेटिन आज शिवराज कैबिनेट का विस्तार, आजीवन राष्ट्रपति बनने की ओर अग्रस पुतिन, ऑक्सीजोन का शुभारंभ, 100 से अधिक लोगों की मौत, दिल दहला देने वाली घटना जैसी ख़बरें शामिल है. पूरी ख़बर यहाँ पढ़िए और नीचे लिंक क्लिक कर देखिए बुलेटिन.

आजीवन राष्ट्रपति बनने की ओर अग्रसर पुतिन

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का 20 सालों से देश पर राज करने के बाद भी दिल नहीं भरा है. अब वह आजीवन राष्ट्रपति बनने की तैयारी कर रहे हैं. राष्ट्रपति के कार्यकाल में बढ़ोतरी के साथ अन्य संविधान में अन्य संशोधनों के लिए कराए गए मतदान में बहुसंख्यक जनता सुधारों के पक्ष में खड़ी है.रूस चुनाव आयोग से मिले ताजा रुझानों के मुताबिक 87 फीसदी वोटों की गिनती में 77 फीसदी मतदाता संवैधानिक सुधारों के पक्ष में हैं. इन सुधारों के साथ पुतिन का कार्यकाल 2024 में शून्य हो जाएगा, इसके बाद वे फिर से 6-6 साल के लिए दो बार और राष्ट्रपति बने रह सकते हैं.

100 से ज्यादा लोगों की मौत

म्यांमार में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां जेड माइन में भूस्खलन के कारण 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. उत्तरी म्यांमार में भूस्खलन के बाद कम से कम 100 जेड खनिकों के शवों को गुरुवार को भूस्खलन के बाद बाहर निकाला गया. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक काचिन राज्य में चीनी सीमा के करीब भारी बारिश के बाद हुए हादसे को लेकर म्यांमार फायर सर्विसेज डिपार्टमेंट ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि काचिन राज्य के जेड-समृद्ध हापकांत क्षेत्र में मजदूर स्टोन जमा कर रहे थे. जहां खदान खिसकने के कारण हुए भूस्खलन से खनिकों की मौत हो गई. अब तक कुल 113 शव निकाले गए हैं.

28 नए मंत्रियों ने ली शपथ

मध्यप्रदेश में को शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा नीत सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ जिसमें 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. इन नए मंत्रियों में 12 ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक भी शामिल हैं, जिनके मार्च में कांग्रेस से इस्तीफे के बाद राज्य की कमलनाथ सरकार गिर गई थी. सिंधिया समर्थक जिन नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, इनमें से कोई भी फिलहाल विधानसभा का सदस्य नहीं है. संभवत: देश में पहली बार किसी प्रदेश के मंत्रिमंडल में इतनी बड़ी तादाद में गैर विधायकों को शामिल किया गया है.

पावर सेक्टर में चीन को झटका देगा भारत

भारत की ओर से लगातार चीन को आर्थिक झटके दिए जा रहे हैं. सड़क निर्माण और डिजिटल क्षेत्र में झटके के बाद अब बारी बिजली क्षेत्र की है. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि पावर प्रोजेक्ट के लिए चीन से जो भी इम्पोर्ट होता था, अब सरकार उसे रेगुलेट कर सकती है. इस क्षेत्र में कस्टम ड्यूटी को बढ़ाया जा सकता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से कस्टम ड्यूटी को बढ़ाया जाएगा, ताकि आसानी से होने वाले आयात को सख्त किया जाए. चीनी कंपनियों को रोकने के लिए कस्टम के साथ-साथ नियमों में सख्ती बरती जाएगी.

ऑक्सीजोन का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के हृदय स्थल में 19 एकड़ में बनाए गए ऑक्सीजोन का आज लोकार्पण किया. करीब 11 करोड़ की लागत से बने इस ऑक्सीजोन से नगरवासी अब बीच शहर में शुद्ध आबो-हवा के साथ सैर और भ्रमण का भरपूर आनंद उठा सकेंगे. यह नगर के रौनक के साथ ही पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभाएगा. लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां सफेद चंदन का पौधा लगाया. परिसर में 4 हजार से अधिक फलदार और ऑक्सीजन युक्त पेड़ लगाए गए हैं.

मुंगेली में दिल दहला देने वाली घटना

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नवागांव घुटेरा में एक युवक ने हैवानियत की हदें पार कर दी. हैवान युवक ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने की कोशिश की और बच्ची ने इसका विरोध किया, तो मिट्टी तेल डालकर उसे जिंदा जला दिया. घटना के दो दिन बाद पुलिस ने आरोपी बबलू भास्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=jz9AYrP9fcg[/embedyt]