रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज प्रधानमंत्री का लेह दौरा, राहुल गांधी का बयान, एटीएम वैन से लूट, नक्सली शहरी नेटवर्क, यूपी में मुठभेड़, सरोज खान का निधन जैसी ख़बरें हैं. पूरी ख़बर यहाँ पढ़िए और नीचे लिंक क्लिक कर देखिए बुलेटिन.
प्रधानमंत्री ने किया लेह-लद्दाख के दौरा
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार सुबह लेह-लद्दाख और आगे के स्थानों का दौरा किया. प्रधानमंत्री मोदी ने यह दौरा हिंसक संघर्ष के बमुश्किल 18 दिन बाद किया है. जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपकी वीरता और शौर्य को पूरा देश सलाम कर रहा है. आपकी वीरता गाथाएं चारो तरफ गूंज रही हैं. उन्होंने कहा ये धरती वीर भोग्या है, वीरों के लिए है. पीएम ने कहा कि हमारा संकल्प हिमालय जितना ऊंचा है. आपका सामर्थ्य आपकी आंखों में नजर आता है.
साफ तौर पर कोई तो झूठ बोल रहा है
लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन के कथित अतिक्रमण को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हमलावर हैं. राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि लद्दाखी कह रहे हैं चीन ने हमारी जमीन ले ली. प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि किसी ने हमारी जमीन नहीं मिली. साफतौर पर कोई तो झूठ बोल रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें कई लोग कह रहे हैं कि चीनी सैनिक हमारे क्षेत्र में घुस गए हैं. एक शख्स कह रहा है कि चीनी सैनिक गलवान क्षेत्र में 15 किलोमीटर अंदर घुस गए हैं. लोगों का कहना है कि हमारी जमीन पर चीन का कब्जा बढ़ता जा रहा है.
ATM कैश वैन से 13 लाख की लूट
रायगढ़ जिले के कोतरा थाना इलाके के किरोड़ीमल नगर में दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है. दो नकाबपोश बाइक सवारों ने फिल्मी स्टाइल में गोली मारकर एक कैश वैन को लूट लिया है. बदमाशों ने कैश वैन के ड्राइवर के सिर पर गोली मारी है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गार्ड की हालत गंभीर है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि लूट कितने की हुई है, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि करीब 13 लाख की लूट हुई है.
आरोपी वरुण जैन गिरफ्तार
नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के मामले में फरार चल रहे आरोपी वरुण जैन को राजनांदगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर कांकेर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस देर रात वरुण को लेकर कांकेर पहुंची है. नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के मामले में अब तक कांकेर पुलिस के शिंकजे में 14 आरोपी आ चुके है. 13 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके थे, जबकि वरुण जैन काफी समय से फरार था. जिस पर कांकेर पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. बता दें कि वरुण जैन का भाई निशांत जैन पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
DSP समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद
उत्तर प्रदेश के कानपुर से दिल दहला देने वाली घटना निकलकर सामने आई है. चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. इस फायरिंग में डीएसपी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं, जबकि 7 पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हैं. जिनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि इस घटना में पुलिस की तरफ से बड़ी चूक हुई है. एडीजी ने कहा कि कानपुर पुलिस से मुखबिरी हुई या किसने की पुलिस की मुखबिरी इस मामले की गहन जाँच शुरू कर दी गई है.
कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन
बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफर सरोज खान की दिल का दौरा पड़ने के चलते मौत की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक सरोज खान ने शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 1.52 मिनट पर आखिरी सांस ली. इससे पहले सरोज खान को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद 20 जून को बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.उपनगरीय मलाड में एक कब्रिस्तान में शुक्रवार सुबह ही उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया. उनकी बेटी सुकैना खान ने कहा, ‘‘सुबह करीब सात बजे उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया. तीन दिन बाद एक प्रार्थना सभा रखी जाएगी.’’
देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=SGL7SQFuwK8[/embedyt]