रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक, दो मादा हाथियों की मौत, तीन एडीजी की नई पोस्टिंग, नक्सली उत्पात, चार युवकों की मौत और मानसून में संसद का सत्र. पूरी ख़बर यहाँ पढ़ सकते हैं और नीचे लिंक क्लिक कर देख सकते हैं बुलेटिन.
cm भूपेश बघेल ने अधिकारियों से की चर्चा
छत्तीसगढ़ कोरोना से लड़ाई में जरूर जीतेगा. हमें थकना नहीं है, निराश नहीं होना है, बल्कि तत्परता से इस लड़ाई को लड़ना है. यह बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संभागीय कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षकों के साथ डीएफओ, सीसीएफ, जिला पंचायत सीईओ और नगर निगमों के आयुक्तों से चर्चा करते हुए कही. अनलॉक 1.0 के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव, राहत व्यवस्था के साथ सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी के दौरान सभी जिलों के कार्य प्रशंसनीय बताया. रविवार, शनिवार सहित सभी त्योहारों के दिन अधिकारी-कर्मचारियों ने काम किया है, इसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया.
दो दिन में एक गर्भवती समेत दो हथिनी की मौत,
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में दो दिन में दो हथिनी की मौत हुई है. जिसमें एक गर्भवती हथिनी भी शामिल है, जिसने 9 जून को और दूसरी ने 10 जून यानी आज दम तोड़ा है. वन विभाग के पास दोनों हथिनी की मौत का कोई जवाब नहीं है. अभी तक जान जाने की ठोस वजह भी सामने नहीं आई है. लेकिन कहीं न कहीं लापरवाही इसमें जरूर हुई है. यदि विभाग के अधिकारी समय रहते कुछ उचित व्यवस्था कर लेते, तो यह दिन नहीं देखना पड़ता. अब हथिनियों की मौत का जिम्मेदार किसे ठहराया जाए ?प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के गणेशपुर जंगल में कल एक गर्भवती हथिनी की मौत के बाद आज फिर उसी जंगल में एक और हथिनी के मरने से वन विभाग के सामने कई सवाल खड़े कर दिए है. वन अधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ रहे है. एक दिन पहले मौत हुई गर्भवती हथिनी रात भर प्रसव पीड़ा से कराहती रही, उसकी कराहने की आवाजें गांव वालों ने सुनी. लेकिन वन विभाग के कानों तक यह आवाज नहीं पहुंची.
एडीजी स्तर के तीन IPS अधिकारियों की पोस्टिंग
पुलिस मुख्यालय बिठा दिए गए तीन एडीजी स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है. पुलिस महानिदेश डी एम अवस्थी ने आदेश जारी कर 94 बैच के आईपीएस हिमांशु गुप्ता, एसआरपी कल्लूरी और जी पी सिंह को नई जिम्मेदारियां सौंप दी है. पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के तहत एडीजी हिमांशु गुप्ता को प्रशासन और चयन की नई जिम्मेदारी सौंपी गई थी. हालिया तबादले में राज्य शासन ने उनसे खुफिया चीफ की जिम्मेदारी वापस ले ली थी. वहीं ईओडब्ल्यू-एसीबी चीफ रहे जी पी सिंह राज्य पुलिस अकादमी का नया निदेशक नियुक्त किया गया है. लंबे समय से पुलिस मुख्यालय में तैनाती की बांट जोह रहे एडीजी एसआरपी कल्लूरी को प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
मानसून में संसद सत्र चलाने पर विचार
संसद का मानसून सत्र आमतौर पर जुलाई के तीसरे हफ्ते में शुरू होता है. लेकिन इस साल कोरोना महामारी के दौर में संसद सत्र शुरू करने को लेकर कई तरह के सवालों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. सबसे बड़ा सवाल संसद भवन में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना है. सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए सभी सांसदों के साथ सत्र चलाना मुश्किल है. ऐसे में हाइब्रिड या वर्चुअल सत्र चलाने के ऑप्शन पर विचार किया जा रहा है.
कुएँ में उतरे चार युवकों की मौत
जांजगीर जिले में कुएं की सफाई के लिए उतरे चार युवकों की दम घूटने मौत हो गई. घटना जिले के हसौद थाना क्षेत्र में धमनी गाँव की है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांव का एक युवक हेमंत रात्रे सुबह 7 बजे अपनी पत्नी के साथ अपने खेत में बनाए कुएं की सफाई के लिए गया था. सफाई के लिए कुएं में उतरते ही उसका दम घुटने लगा और बेहोश होकर नीचे गिर गया. मदद के लिए पहुँच तीन युवक भी कुएँ में उतरे लेकिन वे भी एक-एक कर दम घूटने से नीचे गिरते गए. पुलिस की टीम पहुँचने के बाद युवकों को कुएँ से बाहर निकाला गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं, लेकिन माना जा रहा है कि मीथेन गैस का रिसाव होने से युवकों की मौत हुई थी.
नक्सलियों का उत्पात जारी
महाराष्ट्र में कोरोना संकट के बीच भी नक्सली अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार जहां राज्य में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में जुटे हैं वहीं नक्सली सरकारी संपत्ति को निशाना बना रहे हैं. राज्य के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गढ़चिरौली में नक्सलियों ने एक वारदात को अंजाम दिया है. यहां पर नक्सलियों ने फॉरेस्ट ऑफिस को जलाकर खाक कर दिया है. इसके अलावा नक्सलियों ने दफ्तर में काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की है. वन विभाग के रेंज ऑफिसर ने बताया कि नक्सलियों ने भामरागढ़ वन विभाग के गट्टा रेंज ऑफिस को जला दिया. रात में नक्सलियों का एक गैंग यहां आया और उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. इस दौरान उन्होंने दो ऑफिस स्टाफ के साथ मारपीट भी की.
देखिए पॉकेट बुलेटिन