रायपुर। विश्वव्यापी कोरोना संकट ने 2 महीने में लाखों लोगों की नौकरी छीन ली है. ऐसी ही कई प्रमुख ख़बरों का कम्पलीट पैकेज आप यहाँ पर देख सकते हैं. आज की प्रमुख ख़बरों में सरपंचों से पीएम मोदी की बात, दुबई में लॉकडाउन में छूट के साथ कोटा में फंसे छात्रों को लाने की कवायद जैसी ख़बरें शामिल है. पढ़िए पूरी ख़बर विस्तार और देखिए आपका पसंदीदा पॉकेट बुलेटिन. नीचे लिंक क्लिक करके…

अमेरिका में 2.6 करोड़ बेरोजगारों ने मांगी मदद

अमेरिका में 1930 के दशक में आई महामंदी के बाद अब बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा है. यहां पिछले पांच हफ्तों में करीब 2.6 करोड़ लोगों ने बेरोजगारों को मिलने वाली मदद के लिए आवेदन किया है. कोरोना वायरस संकट से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों में शामिल अमेरिका में बेरोजगारी दर बढ़ रही है और ऐसा माना जा रहा है कि बेरोजगारी की यह दर 1930 के दशक में आई महामंदी के स्तर तक पहुंच गई है. बेरोजगारी पर नए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह हर छह अमेरिकी कर्मचारियों में से एक को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. सरकार ने बताया कि नौकरी से निकाले गए 44 लाख अमेरिकियों ने पिछले हफ्ते बेरोजगारी लाभों के लिए आवदेन किया था.

दुबई में लॉकडाउन में मिली छूट

रमजान के मद्देनजर दुबई में लॉकडाउन में छूट गई. दुबई सरकार ने कोविड-19 संकट के बीच लोगों की आवाजाही पर पाबंदियों में ढील देने की घोषणा की है. गुरुवार को स्वास्थ्य एवं रोकथाम मंत्रालय और राष्ट्रीय आपात संकट एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनसीईएमए) ने देर रात जारी एक बयान के इस बात का जिक्र किया गया. बयान में कहा गया है कि इस कदम से एहतियात और रोकथाम संबंधी सख्त नियमों का पालन करते हुए आवाजाही की अनुमति मिलेगी. यह कदम रमजान के महीने के मद्देनजर उठाया गया है. इसमें बताया गया कि समिति ने आवाजाही पर नए दिशा निर्देश तय किए हैं.

 ई-ग्राम स्‍वराज पोर्टल और ऐप की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पंचायती राज दिवस के मौके पर देश के सरपंचों को बधाई दी. वहीं इस मौके पर उन्‍होंने ई-ग्राम स्‍वराज पोर्टल और ऐप की शुरुआत की.. मोदी ने कहा, ”आप सभी ने दुनिया को मंत्र दिया है- ‘दो गज दूरी’ का, या कहें ‘दो गज देह की दूरी’ का. इस मंत्र के पालन पर गांवों में बहुत ध्यान दिया जा रहा है. ये आपके ही प्रयास है कि आज दुनिया में चर्चा हो रही है कि कोरोना को भारत ने किस तरह जवाब दिया है.” उन्होंने कहा, ”इतना बड़ा संकट आया, इतनी बड़ी वैश्विक महामारी आई, लेकिन इन 2-3 महीनों में हमने ये भी देखा है भारत का नागरिक, सीमित संसाधनों के बीच, अनेक कठिनाइयों के सामने झुकने के बजाय, उनसे टकरा रहा है, लोहा ले रहा है. ये सही है कि रुकावटें आ रही हैं, परेशानी हो रही है, लेकिन संकल्प का सामर्थ्य दिखाते हुए, नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते हुए, नए-नए तरीके खोजते हुए, देश को बचाने का और देश को आगे बढ़ाने का काम भी निरंतर जारी है.” पीएम मोदी ने इस मौके पर कई पंचायत प्रतिनिधियों से बात की.

 अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आर. भारत के संपादक अर्नब गोस्वामी को राहत दी. वहीं कोर्ट ने तीन हफ्तों तक पुलिस कार्रवाई पर रोक भी लगा दी. आज हुई इस सुनवाई में कोर्ट ने कहा कि तीन हफ्तों के दौरान अर्नब अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगा सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई जस्टिस डॉ डीवाय चंद्रचूड़ और जस्टिस एमआर शाह की पीठ ने की. सुप्रीम कोर्ट ने तमाम पक्षों को सुनने के बाद अर्नब के खिलाफ नागपुर में दर्ज एफआईआर को छोड़कर तमाम राज्यों में दर्ज कराए गए एफआईआर पर रोक लगा दी. नागपुर में दर्ज एफआईआर मुंबई ट्रांसफर कर दिया गया है. इसके अलावा पीठ ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को अर्नब गोस्वामी के साथ रिपब्लिक टीवी को सुरक्षा मुहैया कराने निर्देशित किया. गौरतलब है कि अर्नब के खिलाफ छत्तीसगढ़, राजस्थान, सहित कई राज्यों में कांग्रेसियों ने सोनिया और राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने पर एफआईआर दर्ज कराई है.

 कोटा में फंसे छात्रों की हो रही घर वापसी

राजस्थान के कोटा में फंसे छत्तीसगढ़ के बच्चों के लिए राहत की खबर सामने आई है. छात्रों को छत्तीसगढ़ वापस लाने की कवायद शुरू हो चुकी है. सरकार छात्रों को वापस लाने के लिए बसें भेजी रही है. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ लाने के लिए बस भेजी जा रही है. विद्यार्थियों को जल्द छत्तीसगढ़ लाया जाएगा. बता दें कि पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 18 हजार विद्यार्थी अपने-अपने घर जा चुके हैं. उनमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के करीब 12 हजार 500, मध्य प्रदेश के 2800, गुजरात के 350 और दादरा-नागर हवेली के 50 बच्चे शामिल हैं.

देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=MvvgBj7njac[/embedyt]