रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज देखिए विकास दुबे की गिरफ्तारी, बुजुर्गों से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को आशीर्वाद, घाटी में निर्मित पुलों का लोकार्पण, कांग्रेस की मांग, जगदीप का निधन. नीचे लिंक क्लिक कर चंद मिनट में देखिए पूरी ख़बर…

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर शूटआउट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 8 दिन से फरार चल रहे मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पुलिस ने मध्यप्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है. वो यहां महाकाल के दर्शन के लिए आया था. उसके बाकी साथियों की तरह ही उसका भी एनकाउंटर न हो जाए इस डर से उसने महाकाल मंदिर के गार्ड को खुद के विकास होने की जानकारी दी थी. जिसके बाद गार्ड ने पुलिस की इसकी सूचना दी. गिरफ्तारी के विकास को मध्यप्रदेश पुलिस ने यूपी पुलिस के हवाले कर दिया है. विकास अब कानपुर पुलिस की हिरासत में है. एसटीएफ की टीम विकास से पूछताछ कर रही है.

प्रियंका गांधी ने कहा- ‘योगी सरकार फेल, CBI जांच हो’

गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर भी अब सियासत गरमा गई है. कांग्रेस को विकास दुबे की मध्यप्रदेश में हुई सहज गिरफ्तारी पर भरोसा नहीं है. विकास की गिरफ्तारी पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महसाचिव प्रियंग वाड्रा गांधी ने सवाल उठाए हैं है. उन्होंने इस योगी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने इस पूरे मामले में ट्वीट करते हुए कहा है- ..तीन महीने पुराने पत्र पर ‘नो एक्शन’ और कुख्यात अपराधियों की सूची में ‘विकास’ का नाम न होना बताता है कि इस मामले के तार दूर तक जुड़े हैं. यूपी सरकार को मामले की CBI जांच करा सभी तथ्यों और प्रोटेक्शन के ताल्लुकातों को जगज़ाहिर करना चाहिए. कानपुर के जघन्य हत्याकांड में यूपी सरकार को जिस मुस्तैदी से काम करना चाहिए था, वह पूरी तरह फेल साबित हुई। अलर्ट के बावजूद आरोपी का उज्जैन तक पहुंचना, न सिर्फ सुरक्षा के दावों की पोल खोलता है बल्कि मिलीभगत की ओर इशारा करता है.

घाटी में निर्मित 6 पुलों का लोकार्पण

रक्षा मंक्षी राजनाथ सिंह ने आज जम्मू-कश्मीर के घाटियों में निर्मित 6 पुलों को लोकार्पण किया. सामरिक महत्व के के इन पुलों का निर्माण सीमा संड़क संगठन(बीआरओ) ने किया है. रिकॉर्ड समय बनाए गए इन पुलों के लिए राजनाथ ने बीआरओ को बधाई दी है. लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ. इस दौरान विभागीय और सेना के अधिकारी मौजूद रहें राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जम्मू कश्मीर में बीआरओ के जरिए निर्मित छह पुलों को राष्ट्र को समर्पित किया. ये पुल सामरिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सशस्त्र बलों को आवाजाही की सुविधा प्रदान करेंगे और सुदूर सीमावर्ती क्षेत्रों के समग्र आर्थिक विकास में भी योगदान देंगे.

बुजुर्गाें ने भूपेश को दिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश के सात जिलों में स्थित वृद्धाश्रमों के बुजुर्गाें से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर उनका हाल-चाल पूछा. बुजुर्गाें के स्वास्थ्य, वृद्धाश्रम में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने बुजुर्गाें से कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण रोजमर्रा के जीवन में परिवर्तन आया है. आज सबसे बड़ी आवश्यकता सुरक्षित रहने की है.मुख्यमंत्री ने बुजुर्गाें से चर्चा के दौरान कहा कि मैं अपने परिवार के सियान लोगों से मिल रहा हूं. वे स्वस्थ्य और वृद्धाश्रम में खुश हैं, यह देखकर अच्छा लगा.

लार्ड बुद्धा फाउंडेशन का चेयरमैन गिरफ्तार

राजधानी के नया रायपुर स्थित लार्ड बुद्धा फाउंडेशन के चेयरमेन हिमाद्रि बरुवा को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हिमाद्रि पर उसी के फाउंडेशन में काम करने वाली एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत बीती रात महिला ने राखी थाना में की थी. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.राखी थाना पुलिस के मुताबिक लार्ड बुद्धा फाउंडेशन में काम कर रही एक महिला ने फाउंडेशन के चैयरमैन हिमाद्रि बरुवा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि वो पिछले 8 महीने से अपने झांसे में लेकर दुष्कर्म कर रहा था. बीती रात हिमाद्रि बरुवा के खिलाफ महिला राखी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

मशहूर कॉमेडियन जगदीप का निधन

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरुवार को उनके पार्थिव शरीर को मजगांव के मुस्तफा बाजार सिया कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस दौरान जगदीप के दोनों बेटे जावेद और नावेद जाफरी ने उन्हें नम आंखों से आखिरी विदाई दी. कॉमेडियन जॉनी लीवर भी उनके अंतिम दर्शन के लिए वहां मौजूद रहे. फिल्म शोले जगदीप सूरमा भोपाली के तौर प्रसिद्ध हुए थे. तब से ज्यादातर लोग उन्हें सूरमा भोपाली के तौर ही पहचानते हैं. जगदीप का असली नाम इश्तियाक अहमद जाफरी है. वे बचपन से हिंदी सिनेमा में काम करने लगे थे. उन्होंने करीब 4 सौ फिल्मों में काम किया था.