रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज सचिन पायलट को हाईकोर्ट से राहत, लालजी टंडन का निधन, नलिनी ने की आत्महत्या की कोशिश, बाढ़, मौसम विभाग की चेतावनी, सिलेंडर ब्लॉस्ट, बस्तर को सौगात जैसी ख़बरें शामिल हैं.

सचिन पायलट गुट को मिली राहत

राजस्थान हाईकोर्ट से कांग्रेस विधायक सचिन पायलट और उनके साथी विधायकों को राहत मिल गई है. हाईकोर्ट ने आज सुनवाई पूरी होने के बाद 24 जुलाई तक फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट ने स्पीकर को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 24 जुलाई तक कोई कार्रवाई न की जाए. बता दें कि राजस्थान में गहलोत सरकार और पायलट के बीच सियासी जंग जारी है. मामला कांग्रेस संगठन से आगे निकलते हुए कोर्ट तक जा पहुँचा है. जहाँ गहलोत और पायलट एक-दूसरे को पटकनी देने की कोशिश लगे हैं.

 राज्यपाल लालजी टंडन का निधन

मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में आज सुबह 5.30 बजे निधन हो गया. 85 वर्ष की उम्र में टंडन ने अंतिम सांस ली है. लालजी टंडन के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, राज्यपाल अनुसुइया उइके,  मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ गहरा शोक जताया है.

नलिनी ने जेल में की आत्महत्या की कोशिश

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्याकांड की दोषी नलिनी श्रीहरन ने वेल्लोर जेल में खुदकुशी की कोशिश की. नलिनी के एडवोकेट पी पुगालेंदी के मुताबिक कल रात नलिनी ने जेल के भीतर सुसाइड की कोशिश की. जेल सूत्रों के मुताबिक सोमवार रात नलिनी और दूसरी कैदी के साथ झगड़ा हुआ था. जिसके बाद नलिनी ने शिकायत की. यहां तक कि जेलर से भी बहस हो गई. उसके बाद नलिनी ने अपना गला घोंटकर जान देने की कोशिश की. इसके लिए नलिनी ने अपनी साड़ी का इस्तेमाल किया. आपको बतादें कि राजीव गांधी हत्याकांड कि आरोपी नलिनी तमिलनाडु की वेल्लोर जेल में उम्रकैद की सजा काट रही है. वह 29 साल से जेल में है.

244 करोड़ के विकासकार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने रायपुर निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर स्थित महारानी अस्पताल में 07 करोड़ 27 लाख रूपए की लागत से कराए गए नवीन कार्यो का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर के लोगों का महारानी अस्पताल से भावनात्मक लगाव है. नई सरकार महारानी अस्पताल को इस क्षेत्र के सर्वसुविधा सम्पन्न अस्पताल के रूप में विकसित करने का काम कर रही है. महारानी जिला अस्पताल की सुविधाएं देश के किसी भी जिला अस्पताल से कम नहीं है। अभी बस्तर के लोगों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है. राज्य सरकार यहां अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास कर रही है, जिससे बाहर के लोग भी बस्तर आकर अपना इलाज करा सकेंगे.

सिलेंडर फटने से 6 लोगों की मौत

बिहार के पूर्णिया में गैंस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. इस हादसे में एक परिवार के सात लोग झुलस गए, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर प्रशासन के आला-अधिकारी पहुंच गए हैं. घटना पुर्णिया के बायसी थाना अंतर्गत ग्वाल गांव की है. विक्टर यादव के घर उनकी बहन बॉबी अपने बच्चों के साथ आई हुई थी. बॉबी के साथ उनके दोनों बच्चे भी मामा के घर ही थे. उधर विक्टर के परिवार में पत्नी के अलावा 3 बच्चे थे. सभी शाम के वक्त घर मे थे. रसोई में किसी वजह से सिलेंडर लीक कर गया. गैस लीक करने की वजह से देखते ही देखते आग लग गई. आग में सिलेंडर ब्लास्ट कर गया  इस हादसे में महिला समेत पांच बच्चों की मौत हो गई. आरोप है कि बच्चों ने इलाज के अभाव में दम तोड़ा है. एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

असम और बिहार में बाढ़ से लाखों लोग बेहाल हैं.  उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अगले दो दिन में बारिश का अलर्ट है. इन राज्यों के कुछ स्थानों पर भारी और बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी 21 जुलाई को दिनभर बादल छाए रहने के साथ जमकर बारिश हुई.  राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

https://youtu.be/nNpG3kqCTDo