रायपुर।  पॉकेट बुलेटिन में आज छत्तीसगढ़ से एक बड़ी ख़बर है. ख़बर आईएएस लॉबी से जुड़ी हुई है. इसके साथ राहुल गांधी की प्रेसवार्ता और जमातियों से जुड़ी हुई ख़बर भी है. पूरी ख़बर यहाँ पढ़ सकते हैं और नीचे लिंक क्लिक कर देख सकते हैं पॉकेट बुलेटिन.

सचिव स्तर के अधिकारियों सहित 20 कलेक्टर बदले

भूपेश सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. इस फेरबदल में अखिल भारतीय सेवा से लेकर राज्य प्रशासनिक सेवा तक के 50 से ज्यादा अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. करीब 20 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं. मंत्रालय में कई अहम जिम्मेदारियां बदली गई है. वित्त विभाग संभाल रहे एसीएस अमिताभ जैन को जल संसाधन विभाग का प्रभार सौंपा गया है. वही प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला को कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. एसीएस रेणु पिल्ले को आवासीय आयुक्त दिल्ली की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. फिलहाल लोग यही जानने में लगे हैं कि ऐसा क्या हुआ कि एक साथ एक झटके में कोरोना संकट के बीच 50 IAS बदल गए ?

 चौथा लॉकडाउन रहा पूरी तरह से फेल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साथा है. उन्होंने प्रेसवार्ता कोरोना संकट को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. राहुल गांधी ने देश में आज जिस तरह के हालात बने उसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. मोदी सरकार मजदूरों की ज़िंदगी नर्क बना दी है. बिना किसी तैयारी के लॉकडाउन किया गया है. इसका खामियाजा आज प्रवासी मजदूर भूगत रहे हैं. चौथा लॉकडाउन पूरी तरह से फेल साबित हुआ है. इसका किसी तरह से भी फायदा नहीं होते दिख रहा है. कोरोना वायरस का प्रभाव देश में दिख रहा है. बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को बताना चाहिए की उनकी आगे की रणनीति क्या है.

ज्योति के सम्मान में डाकट टिकट जारी

7 दिन में 1200 किलोमीटर तक साइकिल चलाने वाली ज्योति के सम्मान में डाक टिकट जारी किया गया है. बिहार के दरभंगा की रहने वाली ज्योति कोरोना संकट में लॉकडाउन के बीच हरियाण गुरुग्राम से अपने पिता को साइकिल पर बैठाकर घर पहुँचती थी. उन्होंने इस दौरान करीब 1200 किलोमीटर की दूर तय की थी. जब यह जानकारी मीडिया के माध्यम से समाज और सरकार तक पहुँची तो ज्योति को सम्मानित करने वालों की बाढ़ सी आ गई . आम से लेकर खास लोग ज्योति के घर उन्हें सम्मानित करने पहुँचने लगे. अब इसी कड़ी में दरभंगा डाक विभाग की ओर से उनके नाम से डाक टिकट जारी किया है.  इसके साथ ही ज्योति को 5100 रुपये का चेक दिया और डाकघर में ज्योति के नाम से खाता भी खोला.

राज्यपाल से मिले शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से ने आज राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र में कई तरह की सियासी चर्चा शुरू हो घई है. चर्चा यहाँ तक महागठबंधन सरकार खतरे में .इसे लेकर अब शरद पवार ने कहा कि गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है. ‘’उद्धव ठाकरे की सरकार स्थिर है. कांग्रेस और एनसीपी सरकार के साथ हैं.

83 विदेशी जमातियों के खिलाफ चार्जशीट पेश

तबलीगी जमात के मरकज मामले में दिल्ली पुलिस ने आज 20 चार्जशीट दाखिल कर दी. 20 देशों के 83 विदेशियों के खिलाफ 14 हजार पन्नों की 20 चार्जशीट दाखिल की गई. बताया जा रहा है कि चार्जशीट में मरकज मैनेजमेंट के रोल का जिक्र भी किया गया है और साथ ही तबलीगी जमात के चीफ मौलाना साद के नाम का भी जिक्र. दिल्ली पुलिस की ओर से 20 देशों 83 विदेशी जमातियों के खिलाफ तीन अलग-अलग धाराओं में चार्जशीट दाखिल की गई है. इन पर फॉरेनर एक्ट, अपेडिमिक डिसीस एक्ट और डिजास्टर एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं. साकेत कोर्ट 12 जून को चार्जशीट पर संज्ञान लेगा और सुनवाई करेगा.

देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=NFhFZkQQKAE[/embedyt]