पोको ने अपने नए फोन Poco X5 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने Poco X5 Pro को लॉन्च किया था. Poco X5 Pro को जहां स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था, वहीं अब कंपनी POCO X5 5G फोन को भी इंडिया में पेश कर चुकी है। खास बात यह है कि स्मार्टफोन के 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को केवल 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. आइए, आगे आपको फोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत सहित लॉन्च ऑफर्स की पूरी डिटेल बताते हैं.

POCO X5 5G: स्पेसिफिकेशन

POCO X5 5G में फुल HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 120Hz AMOLED डिस्प्ले है, जो 1200nits पीक ब्राइटनेस, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 45,00,000: 1 कंट्रास्ट रेशियो और 100% DCI-P3 कलर गैमट के साथ आता है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी है. लेटेस्ट X सीरीज में octa-core Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर है जिसे इंटीग्रेटेड एंड्रेनो 619 GPU के साथ रखा गया है. POCO ने यही प्रोसेसर अपने पिछले X सीरीज स्मार्टफोन POCO X4 Pro में यूज किया था. POCO X5 5G में आपको Android 13 मिलेगा.

कैमरे की बात करें तो POCO X5 5G का प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा, जो 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और एक LED फ्लैश के साथ होगा. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP स्नैपर होगा.

फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रही है. टाइप C चार्जिंग पोर्ट होगा. सेक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. स्मार्टफोन को IP53 रेटिंग भी मिली है. इसलिए धूल और पानी से यह बचा रहेगा. POCO X5 फोन तीन कलर्स में आ रहा है – ब्लैक, ग्रीन और ब्लू.

Poco X5 5G Price in India

पोको एक्स5 5जी स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 20,999 रुपये है. पोको के इस फोन को सुपरनोवा ग्रीन, वाइल्डकैट ब्लू, जगुआर ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है. यह फोन 21 मार्च से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. हैंडसेट को ICICI बैंक कार्ड के जरिए लेने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत स्मार्टफोन खरीदने पर 2,000 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल जाएगा.