Poco X6 Neo : Poco ने इंडिया में लॉन्च किया X6 Neo 5G स्मार्टफोन. इस फोन को कंपनी ने कम कीमत में लॉन्च किया है. इस प्राइस रेंज में काफी दमदार फीचर्स मिल जाएंगे. इसमें 6.67 इंच की 120Hz डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6080 SoC प्रोसेसर, 108-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप, 5,000mAh की बैटरी समेत कई फीचर्स शामिल हैं. आइए आपको इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बताते हैं.
POCO लकी फाइव विनर ऑफर लेकर आया है. फोन की सेल शाम 7 बजे से शुरू हो गई है. ये फोन खरीदने के बाद आपको साथ में डेढ़ लाख वाली हीरो मोटरबाइक महज 1 रुपये में मिल सकती है. इस मोटरबाइक की कीमत डेढ़ लाख रुपये है. कई लोग इसे खरीदने के बारे में विचार भी कर रहे हैं. आप भी इसे आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं. फोन में भी आपको कई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं.
Poco X6 Neo की कीमत
POCO X6 Neo 5G को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसके कुछ स्पेसिफिकेशन भी बताएंगे, लेकिन इससे पहले आपको बता देते हैं कि इसे खरीदने के लिए आपको कितने पैसे देने होंगे? फिलहाल फोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. 8GB RAM + 128GB Storage खरीदने के लिए आपको 14,999 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, 12GB RAM + 256 GB Storage वेरिएंट को खरीदने के लिए 16,999 रुपये देने होंगे. यानी मिडरेंज सेगमेंट में आपको ये फोन काफी अच्छा मिलने वाला है.
जानिए स्पेसिफिकेशन्स
POCO X6 Neo में 6.67-inch का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर पर काम करता है.
फोन 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है. फोन में 108MP के मेन लेंस और 2MP के डेप्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.
वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. इसमें 3.5mm जैक, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, इनफ्रारेड सेंसर और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग मिलती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करेंउत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करेंलल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करेंखेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंमनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक