Kumar Vishwas Attack On Ramji Lal Suman: राणा सांगा विवाद (Rana Sanga Controversy) में दिग्गज कवि कुमार विश्वास ने भी एंट्री मारी है। इस पूरे विवाद पर कवि कुमार विश्वास ने शब्दों के बाण चलाते हुए औरंगजेब का गुणगान करने वालों पर निशाना साधा है। कवि कुमार विश्वास ने अपने सोशल मीडिया पेज एक्स पर राणा सांगा की तस्वी जारी करते हुए उनकी तुलना सूरज (सूर्य) से की है। वहीं राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सासंद रामजी लाल सुमन की तुलना जुगनू से की है।
कुमार विश्वास ने कुछ तरह चलाए शाब्दिक बाणः-
जुगनू की कुछ औलादों ने सूरज पर प्रश्न उठाए हैं,
शेरों की मादों के आगे कुछ ग्रामसिंह चिल्लाए हैं,
मेवाड़-वंश कुल-कीर्तिकोष जिनके होने से दीपित है,
उन राणा सांगा के घावों पर कुछ भुनगे मंडराए हैं।
उनसे कह दो अब देश शौर्य की मुठ्ठी खूब तानता है ,
उनसे कह दो यह देश महाराणा की ज्योति जानता है,
इतिहास तुम्हारी सरकारों का बंधक नहीं रहेगा अब,
उनसे कह दो यह देश लुटेरों को अब नहीं मानता है ॥
उनसे कह दो यह देश ऋणी है ऐसे पुण्य-प्रवाहों का,
यह देश ऋणी है वीर शिवा के परम प्रतापी छावों का,
उनसे कह दो वे राजनीति का गुणा भाग घर में रक्खें,
यह देश ऋणी है महाराणा सांगा के अस्सी घावों का ॥
बता दें कि सपा सासंद रामजी लाल सुमन ने हाल ही में राज्यसभा में राणा सांगा पर कुछ विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने राणा सांगा को गद्दार बताय था। इसके बाद से इस पर बवाल छिड़ गया है। उन्होंने कहा था कि राणा सांगा के निमंत्रण पर ही बाबर हिंदुस्तान आया था। उनके इस बयान पर देश की राजनीति गर्म है। बीजेपी नेताओं समेत आरएसएस और वीएचपी ने भी रामजी लाल सुमन पर निशाना साधा है।
विश्व हिंदू परिषद ने नमाजवादी से की थी तुलना
बता दें कि मामले में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने भी सपा सांसद रामजी लाल सुमन को संसद से बाहर निकालने की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद ने सपा सांसद को ‘नमाजवादी’, करार देते हुए कहा कि इन भेड़ियों को संसद से बाहर करो। VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने रामजी लाल सुमन की इस टिप्पणी के बाद कहा, ‘मुसलमानों के रहनुमा बनते बनते कथित समाजवादी नेता हिंदुओं व मुसलमान दोनों के दुश्मन बन बैठे…!! हमारे साहसिक इतिहास के महान गौरव राणा सांगा और उनसे प्रेरणा लेने वाले समाज को “गद्दार” बता कर पार्टी ने ना सिर्फ हिंदू समाज का घोर अपमान किया है अपितु सदन को शर्मसार कर वीरों की जननी राजस्थान पर भी गहरा आघात किया है। भारत के सभी मुसलमानों को ‘बाबर की औलाद’ बताना भी क्या मुस्लिम समाज का भी घोर अपमान नहीं? इस पर मुस्लिम संगठनों की चुप्पी अनेक संदेहों को जन्म देती है।
भारत में फिर भूकंप, आपके जागने से पहले डोली धरती, घरों से उठकर भागे लोग
समाजवादी पार्टी को नमाजवादी पार्टी पुकारते हुए बंसल ने लिखा, ‘काश इन नमाजवादियों ने कभी यह भी पढ़ा होता कि राणा सांगा के ही वंशज महाराणा प्रताप तो जंगल में घास की रोटियां खाकर मुगलों से लड़े थे। गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की तीन पीढ़ियों का बलिदान औरेगंजेब के क्रूर शासन के कारण ही हुआ था। जो नमाजवादी मानसिकता के साथ चलते हैं और नाम समाजवादी रखते हैं, ऐसे छुपे हुए भेड़ियों को बिना देरी सदन से बाहर निकालना चाहिए।
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि औरंगजेबी की कब्र को लेकर देश की राजनीति गर्म है। 17 मार्च 2025 को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने महाराष्ट्र की धरती से औरंगजेबी की कब्र हटाने को लेकर प्रदर्शन किया था। उसी दिन 17 मार्च की रात नागपुर में फैले हिंसा में कथिक कट्टरपंखी मुस्लिमों ने हिंदुओं के घरों और उनकी गाड़ियों को निशाना बनाया था। मामले में पुलिस मुख्य आरोपी समेत 115 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
औरंगजेबी की कब्र पर जारी विवाद के बीच सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने 22 मार्च 2025 को राज्यसभा में कहा था कि अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो हिंदू भी गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं। सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि भाजपा वाले कहते रहते हैं कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? भारत में बाबर को राणा सांगा लाया ताकि इब्राहीम लोदी को हरा सके। रामजी लाल सुमन के इस विवादस्पद बयान का पूरे देश में विरोध हो रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक