कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ठिठुरन भरी सर्दी में ग्वालियर के लाडले सपूत, पूर्व प्रधानमंत्री, देश के प्रख्यात कवि, प्रखर वक्ता, भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अटल स्मृति मंच के बैनर तले जीवाजी विश्वविद्यालय खेल परिसर में सोमवार रात कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि डॉ कुमार विश्वास ने कविता पाठ के जरिये मध्यप्रदेश की राजनीति खासकर ग्वालियर चंबल अंचल को राजनीति का अखाड़ा बताया. उन्होंने देश व मध्य प्रदेश की राजनीति पर जोरदार कटाक्ष भी किए. उन्होंने कहा कि वह खुद राजनीति के शिकार हो चुके है.

कवि कुमार विश्वास ने कहा कि मध्य प्रदेश का ग्वालियर चंबल संभाग ऐसा इलाका है, जहां चार लोग मुख्यमंत्री बनने की कोशिश में लगे हुए है, लेकिन बन कोई नहीं पा रहा है. जबकि सरकार भी यहीं से गिरकर बनी है. इसके साथ ही कुमार विश्वास ने पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया पर भी जमकर कटाक्ष किया.

देसी टाॅक कवि सम्मेलन : कवि सम्राट कुमार विश्वास ने राजनीतिक गलियारों की कविताएं सुनाकर बांधा समा, CM बघेल समेत कई जनप्रतिनिधियों ने कविताओं पर खूब ठहाके लगाए

कुमार विश्वास ने कहा कि जब मैं पिछले तीन-चार साल पहले ग्वालियर आया था, तब जयभान सिंह पवैया कहते थे कि डॉक्टर साहब यह वही मैदान है, जहां रानी लक्ष्मीबाई के साथ विश्वासघात हुआ था. इसमें फलानी फलानी (सिंधिया परिवार के खिलाफ) बोलना जरूर. अब कहते हैं कि फलानी फलानी बात मत बोलना. अब वह घात खत्म हो गया. कवियों को क्या डमरू समझ रखा है.

‘सबले बढ़िया छत्तीसगढ़िया’, काव्य-रस से सराबोर खूबसूरत रात के लिए आभार रायपुर!, कवि सम्राट कुमार विश्वास ने व्यक्त किया उद्गार

गौरतलब है कि जब कुमार विश्वास अपने शब्दों के जरिये राजनीतिक कटाक्ष कर रहे थे. उस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, स्थानीय सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया सहित शहर भाजपा के वरिष्ठ नेता आदि मौजूद थे. बता दें कि एक शाम अटल जी के नाम शीर्षक से आयोजित हुए इस कवि सम्मेलन का आयोजन केंद्रिय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे हॉकी इंडिया के उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने कराया था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus