नई दिल्ली/पंजाब। कवि कुमार विश्वास ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा और कहा कि पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है. पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों और उनकी पुलिस का अपमान मत करो. कुमार विश्वास ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि प्रिय छोटे भाई भगवंत मान, खुद्दार पंजाब ने 300 साल में दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताकत से कभी नहीं खेलने दिया. पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है, किसी बौने दुर्योधन को नहीं. पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों और उनकी पुलिस का अपमान मत करो, पगड़ी सम्भाल जट्ट.

ये भी पढ़ें: BJP नेता तेजिंदर पाल बग्गा को पंजाब पुलिस ने दिल्ली स्थित आवास से किया गिरफ्तार, बग्गा ने किया ट्वीट- ‘केजरीवाल जितनी ताकत है उतने केस दर्ज कर, तुम्हारी पोल खोलता रहूंगा’

बग्गा को दिल्ली स्थित आवास से पंजाब पुलिस ने किया है गिरफ्तार

दरअसल बीजेपी नेता तजिंदर पाल बग्गा की पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तारी को लेकर कुमार विश्वास ने पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को निशाने पर लिया है. गौरतलब है कि आज पंजाब पुलिस ने दिल्ली के भाजपा नेता बग्गा को गिरफ्तार कर लिया है. तजिंदर पाल सिंह बग्गा पर यह कार्रवाई AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के सिलसिले में की गई है. बग्गा के खिलाफ एक अप्रैल को ही FIR दर्ज की गई थी. उन पर भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी के आरोप लगे हैं. बग्गा ने फिल्म कश्मीर फाइल्स पर केजरीवाल के बयान को लेकर उन पर हमला किया था.

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर रार, दिल्ली पुलिस ने अपहरण का केस किया दर्ज, हरियाणा में रोका गया पंजाब पुलिस का काफिला, पूछताछ जारी

कुमार विश्वास और अलका लांबा पर भी केस हुआ है दर्ज

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कुमार विश्वास के गाजियाबाद और कांग्रेस नेता अलका लांबा के दिल्ली स्थित घर पर भी पंजाब पुलिस की टीम पहुंची थी. तब कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी थी. कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा था कि एक दिन वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे. कुमार विश्वास और अलका लांबा दोनों पर रोपड़ में एक केस भी दर्ज हुआ था. इस मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कुमार विश्वास को राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है, जबकि अलका लांबा रोपड़ थाने पहुंची थीं. अलका लांबा भी आप सरकार पर लगातार हमलावर रहती हैं.

ये भी पढ़ें: पंजाब में अब मूंग और बासमती पर भी मिलेगी MSP, लुधियाना में सीएम भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान, महाराज जस्सा सिंह रामगढ़िया जयंती समारोह में हुए शामिल