अविनाश श्रीवास्तव/ सासाराम। रोहतास जिले के अगरेर गांव में जहर खाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बुधवार रात के इस दर्दनाक घटनाक्रम में पहले पति और ससुर की मौत हुई थी वहीं शुक्रवार को इलाज के दौरान 16 वर्षीय देवर विकास कुमार ने भी दम तोड़ दिया। तीन मौतों से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पारिवारिक कलह से उपजा विवाद
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी बहू लंबे समय से पारिवारिक कलह और तनाव से गुजर रही थी। इसी बीच बुधवार की रात उसने अपने पति, ससुर और देवर को भोजन में जहर मिला कर परोस दिया। जहर वाला भोजन खाने के बाद तीनों की हालत बिगड़ी। सदर अस्पताल सासाराम में इलाज के दौरान पति और ससुर की मौत हो गई थी जबकि शुक्रवार को देवर ने भी दम तोड़ दिया।
बक्सर के रहने वाले थे मृतक
मृतक परिवार मूल रूप से बक्सर जिले के गंगौरा रामपुर का रहने वाला था। परिवार के मुखिया बेचन चौधरी राज मिस्त्री का काम करते थे और अपने दो बेटों व बहू के साथ अगरेर में किराए के मकान में रहते थे। घटना के बाद मृतकों का शव उनके पैतृक गांव भेजा गया।
मकान मालिक ने बताया पूरा घटनाक्रम
किराए के मकान मालिक राजीव रंजन ने बताया कि घटना की रात अचानक मृतक का बड़ा बेटा विशाल कुमार घर के बाहर तड़पता हुआ मिला। इसके बाद जब अंदर देखा गया तो छोटा बेटा और पिता भी अचेत अवस्था में पड़े थे। पुलिस को खबर दी गई और तीनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तीनों की जान नहीं बचाई जा सकी।
एफएसएल जांच में जुटी पुलिस
घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम ने मौके से भोजन का सैंपल और अन्य सबूत इकट्ठा किया है। डीएसपी कुमार वैभव ने घटनास्थल का मुआयना कर बताया कि आरोपी बहू और उसकी मां को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। आवेदन के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी बहू का बयान
वहीं आरोपी महिला धनवती देवी ने सफाई देते हुए कहा कि घटना के वक्त वह घर पर मौजूद नहीं थी और उसे नहीं पता कि खाने में जहर किसने मिलाया। फिलहाल पुलिस इस दावे की भी जांच कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें