मोसिम तड़वी, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जहरीली शराब कांड में बुराहनपुर का कनेक्शन सामने आया है। बुरहानपुर से शराब सप्लाई करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को बुरहानपुर पुलिस ने इंदौर पुलिस के हवाले कर दिया है।

इसे भी पढ़ें : एमपी की दूसरी सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी में फैली अव्यवस्थाएं, सड़के बनी तालाब, लगा गंदगी का अंबार

आरोपी मनीष सुखवानी द्वारा सप्लाई की गई 22 पेटी शराब आबकारी विभाग ने जब्त कर ली है। जब्त शराब के सैंपल जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं। बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार को इंदौर पुलिस से पॉइंट मिला था कि जूनी इंदौर में जहरीली शराब से एक व्यक्ति अंधा हो गया है। गिरफ्त में आए आरोपियों ने यह शराब इंदौर में बेची थी। बताया जा रहा है कि उन्होंने शराब को बुरहानपुर के मनीष सुखवानी से खरीदा था। जिसके आधार पर पुलिस ने सप्लायर मनीष की सर्चिंग शुरू कर पकड़ लिया और जूनी इंदौर पुलिस को सौंप दिया है। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट आने तक जिले भर के ठेकों से रॉयल स्टेग का स्टॉक जब्त किया है। विभाग की टीम जिले भर में अवैध ओर मिलावटी शराब की रोकथाम में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ें : MP में ऑनलाइन गेम पर लगेगी लगाम, फ्री फायर गेम कंपनी पर FIR दर्ज, गृहमंत्री ने की कार्रवाई

बता दें कि मध्यप्रदेश में जहरीली शराब का करोबार धड़ल्ले से चल रहा है। जिसके कारण कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। इससे पहले भी जहरीली शराब कांड में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो चकी है।

इसे भी पढ़ें : मंत्री सारंग को नेहरू की लिखी किताब भेंट करने पहुंचे कांग्रेस नेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार