इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना कलेक्ट्रेट कार्यालय में जहरीला सांप मिलने से हड़कंप मच गया। सांप कलेक्टर चेम्बर के बाहर गमले में लिपटा था। जिसे देखकर कर्मचारी इधर से उधर भागते नजर आए। वहीं जानकारी मिलते ही रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा। कड़ी मशक्कत के बाद जहरीले सांप को पकड़ा गया।

गुरुवार को कलेक्ट्रेट में शासकीय कर्मचारियों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कलेक्टर चेम्बर के बाहर रखे गमले में एक जहरीले सांप लिपटे हुए देखा। घटना के बाद कर्मचारियों सहित वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद सांप पकड़ने वाले रेस्क्यू दल को जानकारी दी गई।

हाथरस हादसे पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान: कहा- मैंने कभी नहीं सुना कि जूता पहनकर सत्संग किया जाता है, ऐसी जगह जाने से बचें

सूचना मिलते ही रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा। कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा गया। हालांकि सांप ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। लेकिन जहरीले सांप की वजह से कर्मचारी काम छोड़कर भागते नजर आए। फिलहाल सांप का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।

मौत का लाइव वीडियोः हाईटेंशन बिजली तार में करेंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m