नई दिल्ली। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पाक अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बालटिस्तान में चुनाव कराए जाने का आदेश पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराने के चंद दिनों बाद ही भारत ने ऐसा कदम उठाया है, जिससे पाकिस्तान की चिंता बढ़ जाएगी.

भारत के मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्तर-पश्चित भारत के लिए जो अनुमान जारी किए, उसमें जम्‍मू-कश्‍मीर सब-डिविजन को अब जम्‍मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बालटिस्‍तान और मुजफ्फराबाद कहना शुरू कर दिया है. बता दें कि गिलगित-बालटिस्‍तान और मुजफ्फराबाद, दोनों पर पाकिस्‍तान का अवैध कब्जा है.

पाकिस्तान के पास नहीं है संसाधन

भारत के मौसम विभाग के इस कदम से पाकिस्तान के भीतर छटपटाहट होना स्वाभाविक है. पाकिस्तान के पास मौसम के अनुमान को लेकर अपना कोई सेटलाइट नहीं होने की वजह से वह दूसरों की सुविधा पर निर्भर है. लेकिन इसका फायदा भी जमीनी स्तर पर, वह भी गिलगित-बालटिस्तान जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में पहुंचाना उसके लिए नामुमकिन है.

पाकिस्तान की दोहरी चिंता

मौसम विभाग के इस कदम से जहां उसकी संसाधनों की कमी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों को महसूस होगी, वहीं दूसरी ओर भारत द्वारा मुहैया कराई जा रही जानकारी स्थानीय लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी, जिससे भारतीय व्यवस्था पर उनका भरोसा बढ़ेगा.