रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज सार्क देशों की मीटिंग, भूपेश बघेल की नागपुर में प्रेसवार्ता, कृषि बिल का विरोध, अंडरवर्ल्ड डॉन सहित 204 कैदी संक्रमित, कंगना की याचिका, पूर्व क्रिकेटर की मौत, डॉ. आदिले की छुट्टी जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.
सार्क देशों की वर्चुअल मीटिंग
गुरुवार को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) देशों के विदेश मंत्रियों बैठक हुई. बैठक में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया. इस बार बैठक में एक बदलाव देखने को मिला, पाकिस्तान ने इस बार बैकग्राउंड में किसी तरह का नक्शा नहीं लगाया है. पिछली बैठक में भारत ने कड़ा विरोध जताते हुए मीटिंग ही छोड़ दी थी.
भूपेश बघेल ने नागपुर में की प्रेसवार्ता
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज महाराष्ट्र के नागपुर में प्रेसवार्ता को संबोधित किया. कृषि बिल मसले पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि यह किसानों के लिए काला कानून है. मोदी सरकार किसानों बर्बाद करने पर तुली हुई है. देश भर के किसान इस कानून के विरोध में हम. कांग्रेस पार्टी भी किसानों के साथ हर मोर्चे खड़ी है. मोदी सरकार को कानून बनाने से पहले किसानों, किसान संगठनों से बात करनी चाहिए थी.
204 कैदी मिले संक्रमित
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में कोरोना का कहर दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है. जहां जनपद में सितारगंज जेल में कैदियों के संक्रमित होने का सिलसिला नहीं रुक पा रहा है. यहां अब तक 204 कैदी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. देर रात आई सूचना के मुताबिक, सितारगंज जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी पांडेय भी संक्रमित हुआ है. डॉन पीपी पांडेय को कड़ी सुरक्षा के बीच कोविड 19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है.
कंगना की याचिका पर कल सुनवाई
बीएमसी द्वारा कंगना रनौत का ऑफिस तोड़े जाने के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी. गौरतलब है कि नौ सितंबर को बीएमसी ने पाली हिल इलाके में कंगना के बंगले का एक हिस्सा गिरा दिया था. रनौत ने अपनी याचिका में अदालत से बंगले का हिस्सा गिराए जाने को ”अवैध” करार देने की अपील करते हुए बीएमसी तथा उसके अधिकारियों से दो करोड़ रुपये हर्जाना मांगा है. हाईकोर्ट ने इस मामले में 25 सितंबर को सुनवाई करेगी. इस सुनवाई के लिए कंगना रनौत ने हाईकोर्ट के जजों के प्रति आभार जताया है.
डॉ. आदिले की नौकरी से छुट्टी
सरकार ने डॉ. साहेब लाल आदिले की संविदा नियुक्ति समाप्त कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आज सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया है. बता दें कि पूरे कार्यकाल के दौरान किसी न किसी वजह से चर्चा में रहे पूर्व संचालक, चिकित्सा शिक्षा डॉ. एसएल आदिले के खिलाफ दवा खरीदी के मामले में 95 लाख रुपये की गड़बड़ी सामने आई है. उसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जांच के आदेश दिए थे. आदेशानुसार तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है जो फ़ाइल खंगालने में जुट गई है.
डीएसपी की कोरोना से मौत
राजधानी रायपुर में पदस्थ डीएसपी लक्ष्मण राम चौहान का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया. उन्होंने एम्स में देर शाम अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि डीएसपी कई अन्य शारीरिक बीमारियों से भी जूझ रहे थे. जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मण राम चौहान 1989 में राजनांदगांव के लालबाग थाने में प्रशिक्षु उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ हुए थे. वे जिले में कई थानों में प्रभारी रहे. वे कवर्धा बेमेतरा दुर्ग जिलों में भी सेवाएं दे चुके थे. मौजूदा समय में वे रायपुर में डीएसपी थे.
पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स का निधन
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेट रहे और प्रख्यात कमेंटेटर डीन जोन्स का निधन गुरुवार को गया है. अपने समय से स्टाइलिश क्रिकेटर रहे जोन्स का निधन मुंबई में हार्ट अटैक से हुआ. डीन जोन्स आईपीएल कमेंट्री टीम के हिस्सा थे. आईपीएल में कमेंट्री करने के लिए फिलहाल में वह मुंबई में थे. 59 साल के डीन जोन्स खेल से संन्यास लेने के बाद कॉमेंट्री से जुड़ गए थे. इस समय भी वह आईपीएल के 13वें को लेकर भारत में थे. वह स्टार स्पोर्ट्स की कॉमेंट्री टीम से जुड़े थे और मुंबई में थे.
देखिए पॉकेट बुलेटिन …