रूस को सबक सिखाने का दम भरने वाले नाटो की घनघोर बेइज्जती का मामला सामने आया है। दरअसल, रूस और नाटो के सदस्य देश पोलैंड के बीच तनाव चल रहा है। कुछ दिनों पहले रूसी ड्रोन उसके क्षेत्र में जा घुस था, जिसे हालांकि मार गिराने का दावा किया गया। लेकिन इसके बाद से दोनों देशों के बीच हालात बिगड़ते नजर आ रहे है। वहीं नाटो भी लगातार रूस को धमकी देने के बाज नहीं आ रहा लेकिन इसका कोई असर उसपर होता दिखाई नहीं दे रहा। इस बीच खबर आई है कि, रूसी ड्रोन को मारने निकले अमेरिकी मूल के एफ-16 फाइटर जेट ने अपने ही देश में एक मकान को उड़ा दिया। जिसके बाद अमेरिकी फाइटर जेट के ऑपरेशन को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
जांच के दिए गए आदेश
मामले में पोलैंड के राष्ट्रपति करोल नवरोकी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने जानना चाहा है कि क्या पिछले हफ्ते रूसी ड्रोन हमले के दौरान उनके एक F-16 लड़ाकू विमान से दागी गई हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल ने एक घर को नष्ट कर दिया था? राष्ट्रपति ने उस वक्त जांच के आदेश दिए हैं, जब पोलिश मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूसी ड्रोन पर दागी गई एक AIM-120C-7 एडवांस्ड मीडियम-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (AMRAAM) अपने टारगेट से भटक गई और एक घर पर जा गिरी।
अपनी नाकामी का ठीकरा रूस पर फोड़ा
हालांकि फिर भी पोलैंड के राष्ट्रपति ने इसके लिए भी रूस को ही जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि “रूस इसलिए जिम्मेदार है, क्योंकि ड्रोन उसी ने भेजे थे।” पोलैंड ने रूसी ड्रोन को मारने के लिए एफ-16 के साथ साथ एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट को भी मिशन पर भेजा था। इस घटना के बाद पोलैंड के एक मीडिया ऑउटलेट RMF24 ने दावा किया कि F-16 से दागी गई एक मिसाइल तकनीकी गड़बड़ी की वजह से अपने लक्ष्य से भटक गई और वेरी नाम के एक कस्बे में एक घर पर आ गिरी। हालांकि मिसाइल का फ्यूज काम नहीं कर पाया, जिससे धमाका नहीं हुआ, लेकिन तेज रफ्तार भारी भरकम मिसाइल के गिरने से पूरा घर तबाह हो गया है।
पोलैंड में एफ-16 से निकली मिसाइल ने घर उड़ाया
इस घटना को लेकर पोलिश नेशनल सिक्योरिटी ब्यूरो (BBN) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि “उम्मीद है कि सरकार वेरी शहर में हुई घटना पर तुरंत स्पष्टीकरण देगी। इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए सभी उपकरणों और संस्थानों का उपयोग करना सरकार के अधिकार क्षेत्र में है।” आपको बता दें कि रूसी ड्रोन हमले की घटना सार्वजनिक होने के कुछ ही समय बाद, पोलिश अधिकारियों ने विविरी में एक घर की तस्वीरें दिखाईं, जो लगभग 19 ड्रोन हमलों से नष्ट हो गया था। पोलिश RMF24 समाचार आउटलेट ने मंगलवार को एक अज्ञात सरकारी सुरक्षा एजेंसी के सूत्र के हवाले से बताया है कि “यह हमारे F-16 से दागी गई AIM-120 AMRAAM हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल थी, जिसकी उड़ान के दौरान गाइडेंस सिस्टम में खराबी आ गई और वह फायर नहीं कर पाई।” उन्होंने कहा कि “सौभाग्य से, इसमें धमाका नहीं हुआ क्योंकि इसमें लगा सेफ्टी डिवाइस एक्टिवेट था।”
अमेरिका के F-16 लड़ाकू विमान खो रहा अपना विश्वास
बता दें कि ये पहली बार नही है जब अमेरिका के F-16 के विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे है। 2019 में पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी हमला हुआ तो हमारी वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर तक घुसकर पाकिस्तान में बालाकोट और पीओके के आतंकी ठिकानों पर कहर बरपा दिया। भारतीय एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान जवाब देने के लिए अगले ही दिन भारत में घुस आया। PAK प्लेन को ऐसे किया नेस्तनाबूद 27 फरवरी को सुबह 10 बजे के आसपास भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमान F16 को अभिनंदन ने ने अपने पराक्रम से आसमान में पाकिस्तान के अत्याधुनिक एफ-16 विमानों के छक्के छुड़ा दिए. जाबांज पायलट ने पुराने मिग विमान MIG 21 बायसन से ही F16 को खदेड़ दिया. F16 का मलबा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मिला था। उस वक्त अमेरिका ने इस खबर को दबाने मे पूरी ताकत लगा दी थी। इस घटना के बाद F16 की बिक्री भी कम हो गई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक