लखनऊ. गोमतीनगर में बुधवार को लड़की के साथ हुए अभद्र व्यवहार के मामले में अपडेट आया है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को जारी रखते हुए साक्ष्य के आधार पर दो अन्य आरोपी मोहम्मद अरबाज़ और विराज साहू को गिरफ्तार किया गया है. मामले में अब तक कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साक्ष्य के आधार पर अपराधियों के खिलाफ नई धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है. वर्तमान में अपराधियों के खिलाफ धारा 191(2), 3(5), 272, 285, और 74 (महिला की लज्जा भंग करना) BNS-2023 के तहत मामला कायम किया गया है.

इधर मामले में हुई एफआईआर में तथ्यों के हेरफेर की बात सामने आई है. आरोप है कि FIR से महिला से अभद्रता की बात गायब है. अभद्रता के मामले को संक्रमण में तब्दील कर दिया गया है. जबकि वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला को पानी में गिराया गया है. गाड़ियों को रोककर गेट खोलने की भी कोशिश हुई है. इतना ही नहीं एफआईआर में दर्जनों युवकों को महज 15-20 युवक दिखाया गया है.

पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

प्रकरण में कार्रवाई के क्रम को जारी रखते हुए प्रथम दृष्ट्या लापरवाही पाए जाने पर स्थानीय पुलिस उपायुक्त प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमित कुमावत और सहायक पुलिस आयुक्त अंशु जैन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. साथ ही स्थानीय प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पांडेय, चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक समेत चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी उप निरीक्षक कपिल कुमार, धर्मवीर, वीरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है.

ताज होटल अंडर पास का मामला

बता दें कि ये पूरा मामला गोमती नगर के ताज होटल अंडर पास का है. जहां बुधवार को हुड़दंगियों ने एक लड़की के साथ बदसलूकी की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि हुड़दंगियों ने कैसे बाइक से जा रही युवती पर पानी फेंकना शुरू कर दिया. एक बदमाश ने लड़की के प्राइवेट पार्ट को टच किया. इतना ही नहीं, बाइक को पानी में गिरा दिया.

देखिए वीडियो-