पन्ना: डायल 100 के कर्मचारियों पर अवैध वसूली के आरोप लगे हैं। एक ओर पुलिस अधीक्षक अपराधों पर अंकुश लगाने की बात कर रहे हैं तो वही कुछ पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी भूल कर भोले-भाले लोगों से अवैध वसूली में लगे हैं। ऐसा ही एक मामला सलेहा थाना अंतर्गत देखने को मिला। जहां डायल 100 के कर्मचारियों ने किसानों से जबरन वसूली की।
बताया जा रहा है कि कुछ किसान खेत में ईंट बनाने के लिए एक प्राइवेट खेत से मिट्टी ट्रैक्टर ट्राली में ले जा रहे थे। जिसे डायल 100 के कर्मचारियों ने ग्राम गंज में पकड़ लिया। इसके बाद ट्रैक्टर ट्राली छोड़ने के एवज में पैसे की मांग की गई। 30 हजार रुपये नकद और 30 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाकर ट्रैक्टर ट्राली को छोड़ा गया। किसानों को धमकी भी दी कि अगर किसी को बताया हाथ पैर तोड़ देंगे।
डॉक्टर बने भगवानः जबलपुर मेडिकल कॉलेज ने सिर में घुसी सरिया निकाल बचाई जान, आंखों की रोशनी भी लौटी
आरोपी पुलिसवालों को एसपी ने किया लाइन अटैच
घटना के बाद डरे सहमे किसानों ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयां करते हुए अपनी आपबीती सुनाई। किसान मिजाजी लाल ने बताया कि उन्होंने डर की वजह से अपनी गाढ़ी कमाई डायल 100 कर्मियों को दे दी। अब उन्हें डर सता रहा है कि कही उक्त कर्मी उनपर बेवजह कार्रवाई न कर दें। मामला सामने आने के बाद उक्त पुलिसकर्मियों के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही पुलिस की छवि भी धूमिल हो रही है। हालांकि, पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल ही मामले को संज्ञान में लिया और दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक