पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। जिले के कटेकल्यान थाना क्षेत्र से डीआरजी और डीएफ के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. नक्सलियों के PLGA सप्ताह के शुरू होने से पहले ही पुलिस ने सुरनार के पास से एक महिला नक्सली CNM सदस्य गंगी मुचाकी गिरफ्तार किया है.  गिरफ्तार महिला नक्सली कई सालों से नक्सली संगठन से जुड़ी थी.

माओवादियों संगठन द्वारा 02 से 08 दिसम्बर तक पीएलजीए सप्ताह मनाये जाने के संबंध में प्रचार – प्रसार करने के लिए ग्राम सूरनार में आस-पास के ग्रामीणों को एकत्रित किया जा रहा था कि मुखबिर की सूचना पर डीआरजी दन्तेवाड़ा एवं जिला बल थाना कटेकल्याण की संयुक्त पुलिस पार्टी द्वारा मायोवादी गंगी मुचाकी निवासी डब्बा, पिटेपारा थाना कटेकल्याण को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता पुलिस को हाथ लगी है.

दंतेवाड़ा पुलिस का दावा है कि महिला मावोवादी गंगी 2013 से नक्सली संगठन में सक्रिय है. गिरफ्तार महिला माओवादी द्वारा गांव – गांव में जाकर माओवादी संगठन के लिये नाच-गाना के माध्यम से ग्रामीणों को माओवादी संगठन में जोड़ने हेतु प्रचार – प्रसार करना, माओवादियों के लिये भोजन बनाना, संत्री ड्यूटी करना, पुलिस पार्टी के गश्त में जाने पर इसकी सूचना फटाखा फोड़कर माओवादियों तक पहुंचाना, पुलिस पार्टियों को नुकसान पहुंचाने के लिये स्पाईक लगाने का काम करती थी .