रायपुर। महासमुंद में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए शराब के अवैध ठिकानों और जुआ के अड्डे पर दबिश दी है. पुलिस ने शनिवार को 16 जगहों पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में शराब का जखीरा पकड़ा है. इनमें जुआ के भी मामले शामिल हैं.
दरअसल पुलिस ने यह कार्रवाई नए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के पदभार संभालने के बाद की है. संतोष सिंह ने सभी थाना प्रभारियों की बैठक लेकर सीधे लफ्जों में जिले में चल रहे तमाम तरह के अवैध काम बंद कराने का निर्देश दिया था. जिसके बाद पुलिस ने जिले भर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की.
संतोष सिंह के कप्तान के रुप में काम संभालने के बाद 23 आबकारी एक्ट के तहत मामले पंजीबद्ध किए हैं. जिसमें कि पुलिस ने 28 आरोपियों को गिरफ्तार कर डेढ़ सौ लीटर देशी-विदेशी शराब बरामद किया है. वहीं जुआ-सट्टा के 6 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं, जिसमें पुलिस ने 51 आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए 2 लाख दस हजार रुपए बरामद किया है. लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. अवैध कारोबार जैसे जुआ-सट्टा, अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. हम जिले को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में काम करेंगे और आम जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखेंगे.
शनिवार को यहाँ-यहाँ हुई कार्रवाई
01
थाना सिंघोडा दिनांक 19/01/2018, थाना सिंघोड़ा में शराब रेड कार्यवाही के दौरान ग्राम पैकिन के पुनितराम यादव पिता नाथूराम यादव 30 वर्ष केकब्जे से 07 लीटर महुआ शराब कीमती700 ₹ जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) की कार्यवाही की गई।
02
थाना बसना दिनाक 19/01/18 सूबेलाल साहनी पिता ननकीराम साहनी 49 वर्ष निवासी विटंगिपाली थाना बसना के कब्जे से मुखबिर सूचना पर शराब रेड कारवाही की गई जिसमें आरोपी के कब्जे से 33 पाव अंग्रेजी व 1लीटर महुआ शराब बरामद की जाकर आबकारी एक्ट के तहत 34(2)की कार्यवाही की गयी
03
थाना तेन्दुकोना चौकी बुन्देली ग्राम बुंदेली में आरोपी सुकलाल निषाद पिता रामलाल निषाद उम्र 40 वर्ष साकिन बुंदेली के द्वारा एक पिले रंग की जर्किन में 04 लीटर महुआ शराब अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 34(a)आब एक्ट की तहत कार्यवाही किया गया।
04
थानासिटी कोतवाली महासमुन्द
दिनांक 19/01/18 आरोपी 01- प्रमोद साहु पिता केवल राम साहु साकिन बिरकोनी से 20 पाव अंग्रेजी गोवा किमती 1400 रुपया।
2- हेमलाल साहू पिता उदयराम साहु उम्र 35साल साकिन डोन्गरीपाली थाना खल्लारी जिला महासमुन्द से 10 पाव देशी प्लेन सराब कीमती500 रुपया ा
3- किशन बन्दे पिता दाउ बंदे उम्र 39 साल सा.सुभास नगर महासमुद, 09 पाव देशी प्लेन सराब किमती 450 रुपया अपराधियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द मे तीन प्रकरण दर्ज़ कर कार्यवाही मे लिया गया
05
ग्राम बुंदेली में आरोपी सुकलाल निषाद पिता रामलाल निषाद उम्र 40 वर्ष साकिन बुंदेली के द्वारा एक पिले रंग की जर्किन में 04 लीटर महुआ शराब अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 34(a)आब एक्ट की तहत कार्यवाही किया गया
06
थाना कोमाखान दिनांक 19-01-18 को पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जाकर मुखबिर से सुचना मिली की थाना कोमाखान अंतर्गत ग्राम राटापाली जोंक नदी किनारे अवैध शराब बिक्री कर रहा है जहाँ रेड कार्यवाही की गई आरोपी अमित तांडी पिता कोंदा तांडी उम्र 26 साल साकिन एल डी पारा खरियाररोड़ थाना खरियाररोड जिला नुआपड़ा उड़ीसा के कब्जे से25 नग हिरण छाप 25 नग जेब्रा छाप कुल 50नग उड़ीसा निर्मित देशी महुआ शराब जुमला10000 मि. ली. कीमती 2500 रूपये एव नगदी रकम 200 रूपये जप्त कर धारा34(2)आब एक्ट की कार्यवाही की गई!
07
थाना तुमगाँव दिनांक 19/1/18 को काशी राम यादव निवासी अछरी डीह के कब्जे से 12 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त कर अप.क्र.11/18 धारा34(A) आब.एक्ट की कार्यवाही की गई
08 थाना पिथौरा में दिनांक 19/01/18 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अवैध शराब की रोकथाम हेतु अभियान चला कर मुखबीर की सूचना पर ग्राम चिखली जंगरी पारा में घेराबंदी कर आरोपी चित्रसेन भोई पिता उरंगो भोई उम्र 50 साल साकिन चिखली जंगरी पारा थाना पिथौरा के कब्जे से 08 लीटर हाथ भट्टी से बना महुआ शराब जप्त कर धारा 34 (2)आब.एक्ट
एवं पप्पू ढाबा टप्पा सेवया पिथौरा में आरोपी दुर्गेश सोनी पिता निर्मल प्रसाद सोनी उम्र 28साल साकिन वार्ड नं.12 पिथौरा के कब्जे से980 ml अंग्रेजी शराब एवं 375 ml देशी प्लेन शराब जप्त कर धारा 34(ए) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई।
09
थाना सरायपाली दिनांक 19/01/18 ग्राम झूलापाली मे एक स्थानीय निवासी पीताम्बर बरिहा के खेत मे मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा दबिश देकर लगभग 20 लिटर महुआ शराब जब्त किया गया तथा उक्त खेत मे शराब बनाने के लिये रखे गये कई बोरी महुआ को नष्ट किया गया, यह उल्लेखनीय है की आरोपी पुलिस को आते देख जंगल झाडियो का लाभ उठाते हुए भाग गये ,जिनका पीछा भी किया गया तथा गांव मे भी उनके घर जाकर पतासाजी की गई पर सभी वहा भी नदारद पाये गये…
10
महासमुंद जिला क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही थाना सरायपाली के ग्राम छिर्रपाली डेम के आंवला चक्का बार मे 09 लोग जुआ खेलते पकड़ाये जिसमें (1)ताराचन्द देवांगन पिता जगतराम देवांगन ग्राम सागरपाली ।
थाना बसना (2)लीलाधर लहरे पिता रामधन लहरे ग्राम उमरिया (3)अमित पटेल पिता सौरभ पटेल ग्राम टोरेसिंगा (4)धनेश्वर मिरी पिता स्व०मोहनलाल ग्राम उमरिया (5)अनिज रत्नाकर पिता सदाराम ग्राम सूखा पाली (6)देव राम बाघ पिता बलिराम ग्राम बिजरा पाली (7)बिश्राम भारगे पिता कार्तिक राम ग्राम सागरपाली (8)भोज कुमार पटेल पिता सुदर्शन पटेल ग्राम दुर्गा पाली(9)योगेश पटेल पिता बिहारी पटेल ग्राम हरिल छपरा के कब्जे से 107300 रुपए नकदी 52 पत्ती ताश तथा 11नग मोबाईल एवं 07 मोटरसाइकिल जप्त कर जुआ एक्ट की कार्यवाही के लिए थाना सरायपाली को सुपुर्द किया गया*
11
थाना सांकरा दिनांक 19/01/18 ग्राम देवसराल आरोपी दुर्योधन राणा पिता अमर सिंह राणा 54 वर्ष साकिन देवसराल थाना सांकरा के पास से अवैध रूप से 5500 लीटर किमती 550 रूपये को जप्त कर आबकारी एक्ट 34 दो की कार्यवाही की गई।
12
थाना सरायपाली दिनांक 19/01/18 ग्राम लंबर बाजार में आरोपी संपत लाल निषाद एवं 09 अन्य को मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी जुआ खेलते हुए पकडे गये जिनसे नगदी रकम 20,20400 एवं 52 पत्ती ताश को जप्त कर जुआ एक्ट 13 के तहत कार्यवाही की गईा
13
थाना बसना दिनांक 19/01/18 धामनघुटकुरी चौकी भवरपुर में मुठीबाई पति रथो सांवरा उर्म 45 के द्वारा अवैध रूप से 4 लीटर किमती 400 रूपये को जप्त कर आबकारी एक्ट 34 ए की कार्यवाही की गई
14
थाना कोमाखान दिनांक 20-01-18 को पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जाकर सुचना मिली की थाना कोमाखान अंतर्गत ग्राम साल्हेभाटा में अवैध शराब बिक्री कर रहा है जहाँ हमराह स्टाफ के रेड कार्यवाही की गई आरोपी योगेश साहू पिता हीरा लाल साहू उम्र 25 वर्ष अपने घर की बड़ी में गड्ढा के अंदर हिरण एव जेब्रा छाप कुल 39 नग जुमला 7800 ml कीमती 1365रुपये को छुपाकर रखा था जिसे जप्त कर धारा34(2)आब एक्ट की कार्यवाही की गई!
15
चौकी बुदेली दिनांक 20/01/18 थाना प्रभारी द्वारा चौकी बुन्देली प्रभारी को अवैध शराब के कार्यवाही करने के निर्देश पर बुन्देली जंगल के अंदर भारी मात्रा में अज्ञात आरोपी द्वारा महुआ का पास एवम शराब बनाने का उपकरण छिपा कर रखा गया था ड्रम को खोदकर पास को नष्ट किया गया और सामाग्रि जप्त किया गया।।
16
थाना खल्लारी दिनाक 20/01/18 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर अवैध शराब बिक्री पर नियंतरण के तहतद्य ग्राम रैताल के आरोपी कन्हैया सांवरा पिता देवचरण सांवरा उम्र 40 वर्ष के द्वारा अपने बाडी में अवैध रूप से छूपा कर रखे महुआ शराब 04 लीटर को जप्त करने में खल्लारी पुलिस को सफलता प्राप्त हुई, घटना स्थल पर आरोपी से शराब जप्त कर 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।