रायपुर। राजधानी पुलिस ने नशे के सौदागरों पर कार्रवाई करनी शुरु कर दी है. पुलिस द्वारा नशे की बड़ी खेप पकड़ने के बाद अब स्थानीय स्तर पर कार्रवाई करनी शुरु कर दी है. गुरूवार को पुलिस ने 40 ऐसे नशे के सौदागरों की काउंसलिंग कर उन्हें सख्त हिदायत दी है जो पहले भी गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किए गए थे. पुलिस ने सभी को 1 सप्ताह का समय दिया है.

अगर 1 सप्ताह के अंदर आरोपी नहीं सुधरे या अपने इस अवैध धंधे से हमेशा के लिए तौबा नहीं कर लेते तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि राजधानी इस तरह से नशे के सौदागरों की गिरफ्त में है कि स्टेशन, बस स्टैण्ड से लेकर हर गली हर मोहल्ले में खुलेआम गांजा बेचा जाता था.

समय-समय पर पुलिस द्वारा इनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई. बावजूद इसके जेल से छूटने के बाद आरोपी फिर से अपने इसी धंधे में लिप्त हो जाते हैं. आलम यह है कि रोजी-मजदूरी करने वालों के साथ ही बड़ी संख्या में युवा नशे की गिरफ्त में हैं.