हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी के कबीर नगर स्थित आरडीए कालोनी में शराब की एक और अवैध फैक्ट्री मिली है. पुलिस ने बीती रात छापा मारकर फैक्ट्री में कच्ची शराब बना रहे आरोपी गुरमेल सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 11 लीटर कच्ची शराब के साथ शराब बनाने का उपकरण भी बरामद हुआ है.
कबीर नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी हीरापुर इलाके में एक घर में कच्ची शराब बनाई जा रही है. फिर उसके बाद मुखबिर से मिले लोकेशन के आधार पर घर में छापा मारकर 11 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने की कच्ची सामग्री सहित उपकरण जब्त किया गया है. कच्ची शराब बनाने वाले आरोपी आरोपी गुरमेल सिंह को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
बता दे कि शनिवार दोपहर को भी आजाद चौक सीएसपी के नेतृत्व में दबिश देकर हीरापुर इलाके से पुलिस ने एक अवैध फैक्ट्री पकड़ी थी. यहाँ से 70 वर्षीय कुलवंत सिंह नाम के आरोपी को पकड़ कर उसके पास से करीब 15 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई थी.