चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग. जिला पुलिस की कबाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रखी. भिलाई खुर्सीपार जोन टू स्थित के.एल.इण्डस्ट्रीज में पुलिस ने दबिश देते हुए कंपनी के अंदर के गाड़ियों से जुड़े कबाड़ को जब्त किया, जिसकी कीमत 54 लाख आंकी गई. यह अवैध कारोबार थाने से महज कुछ ही दूरी पर फल-फूल रहा था.

छापामार कार्रवाई के दौरान कंपनी में करीब डेढ़ हजार क्विंटल लोहा एल्मुनियम, गाड़ी के पार्ट्स और रेलवे का लोहा मिला है. जिसकी कुल कीमत 54 लाख 70 हजार बताई गई है. पुलिस ने कबाड़ संचालक हाउसिंग बोर्ड जामुल निवासी नफीस खान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस की इस कार्रवाई में गोदाम से रेलवे का लोहा फुट ओवर ब्रिज में लगने वाला एंगल था. जिसकी पुष्टि के लिए आरपीएफ के अधिकारी भी गोदाम में पहुंचे हुए थे. उन्होंने इसे रेलवे का माल बताया.

गोदाम में इतना ज्यादा माल था की उसे जब्त करने में पुलिस को आठ घण्टे का वक्त लगा. बहरहाल पुलिस अब भी उन फरार कबाड़ियों की तलाश में जुटी हुई है जिन पर बीते दिनों कार्रवाई की गई थी.

बता दें कि बीते दिनों दुर्ग नगर निगम के पार्षद व एमआईसी मेम्बर हमीद खोखर के कबाड़ गोदाम में भी छापामार कार्रवाई हुई थी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में सिलेंडर और अन्य सामान जब्त किए गए थे, जिसके बाद से पार्षद भी फरार बताए जा रहे हैं.