मनोज यादव, कोरबा। आमतौर पर सरकारी कार्यालयों और बड़े प्रेक्षागृह से लेकर क्रीड़ांगन में अलग-अलग उद्देश्य के साथ अधिकारियों कर्मचारियों खिलाड़ियों से लेकर आम लोगों को शपथ दिलाई जाती है. इससे अलग हटकर कोरबा के कोतवाली परिसर में विशेष तस्वीर नजर आए, जबकि 1 दर्जन से अधिक लोगों की उपस्थिति दर्ज हुई. पुलिस के अधिकारियों ने उनके नाम पते नोट किए हाजिरी लगाई और फिर बकायदा उन्हें हाथ आगे करा कर शपथ दिलाई.

यह शपथ थी की वे खुद शांति से रहेंगे. समाज को भी शांति रहने देंगे. जो लोग इस परेड में शामिल हुए उनमें अधिकांश कई मामलों में संलिप्त है. पुलिस का मानना है कि कई कारणों से क्षेत्र में घटनाएं बढ़ी हैं. इसके कारण कई तरह की समस्याएं निर्मित हो रही हैं, इसलिए जरूरी हो गया है कि विभिन्न प्रकरणों में संलिप्त अराजक तत्वों पर भली भांति नजर रखी जाए.

इस दौरान कोरबा सीएसपी राहुल देव शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा मानिकपुर चौकी प्रभारी अशोक पाण्डे समेत कोतवाली स्टॉफ मौजूद थे.

देखिये वीडियो-