हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के भंवर कुआ इलाके में गुरुवार को जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त की टीम ने एक नामी होटल 25 आवर्स को सील कर दिया है। दरअसल होटल प्रबंधन द्वारा रुकने वाले गेस्ट का वेरिफिकेशन नहीं किया जा रहा था, इसके साथ ही होटल द्वारा धारा 144 का उल्लंघन करने की शिकायतें भी पुलिस और जिला प्रशासन को लगातार मिल रही थी।
अपर कलेक्टर पवन जैन ने बताया कि होटल 25 अवर्स में संदिग्ध गतिविधियों की सूचनाएं भी मिल रही थी। जिसको लेकर आज इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। यहां कुछ लड़के-लड़कियां जरूर पाए गए हैं और ऐसे संदिग्ध लोगों का डाटा भी होटल संचालक भाटिया से मांगा गया। लेकिन उसके पास नहीं है। 2 महीने पुराना आंकड़ा भी इनके पास उपलब्ध नहीं है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक होटल को प्रशासन ने धारा 144 के पालन के निर्देश दिए गए छे। जो गेस्ट होटल में आए उनकी जानकारी संबंधित थाने में तुरंत दी जाए। इस होटल में लापरवाही का यह आलम था कि पिछले 2 महीने का डाटा भी होटल संचालक उपलब्ध नहीं करा पाया इसी के चलते होटल 25 हावर्स को सील करने की कार्रवाई की गई है।
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक