अमित पवार, बैतूल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन चौकस है। प्रदेश और जिले के बार्डर पर हर वाहनों की जांच पड़ताल की जी रही है। इस दौरान चुनाव में मतदाताओं को बांटने के लिए शराब के अलावा नकदी भी ले जा रहे है। ऐसे वाहनों और लोगों पर पुलिस और एफएसटी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बैतूल पुलिस और एफएसटी की टीम ने तीन अलग अलग बस से यात्रियों के पास से गांजा, चांदी और नगदी बरामद की है।

जानकारी के अनुसार बस में सवार एक युवक के बैग से 2 किलोग्राम गांजा मिला है। एक अन्य बस में जा रहे एक यात्री के बैग से लगभग 11 किलोग्राम चांदी बरामद हुई है। इसी तरह भोपाल निवासी एक व्यापारी जो बस से बैतूल की तरफ आ रहा था, उसके बैग से 1 लाख 52 हजार नगदी बरामद हुआ है। गांजे की तस्करी के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया है। चांदी और नकदी का हिसाब नहीं दे पाने की वजह से पुलिस प्रशासन ने चांदी और नकदी जब्त की है। शाहपुर पुलिस ने बीजसनी मंदिर के पास चेकिंग करते हुए यह कार्रवाई की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus