रायपुर. शनिवार को मंत्री गुरु रुद्र से मिलने गए 2 युवकों के साथ मंत्री के बंगले के बाहर धरने पर बैठे भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गाली-गलौज कर मारपीट की थी. साथ ही पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भी गाली-गलौज किया था. घटना के बाद सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है.

बता दें कि काला झंडा विवाद मामला अब तूल पकड़ने लगा है. मंत्री गुरु रुद्र के बंगले के बाहर 2 युवकों के साथ हुई अभ्रदता के बाद सियासी पारा चढ़ने लगा है. काला झंडा विवाद मामले में कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इन विवादों के बीच लगातार पुलिस के सामने उग्र भीड़ को कंट्रोल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

वहीं आज रक्षित केंद्र के परेड ग्राउंड में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए रायपुर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल कराया. जिसमें वाटर कैनन और आसूं गैस का इस्तेमाल किया गया.

इस दौरान रायपुर पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी, शहर के थाना प्रभारी, रक्षित केंद्र तथा पुलिस प्रशिक्षित विद्यालय माना का बल शामिल था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल और जिला दंडाधिकारी सौरभ कुमार ने मॉक ड्रिल का निरीक्षण कर मार्गदर्शन किया.

वहीं मॉकड्रिल को लेकर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि यह रूटीन की प्रक्रिया है. समय-समय पर बल को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए ऐसी मॉकड्रिल की जाती है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की ये रूटीन एक्सरसाइज है.

देखें वीडियो-

https://youtu.be/pU55FqgmnVg

इसे भी पढ़ें- देखिए- एक अधिकारी किस कदर डरा हुआ है विधायक और उसके समर्थकोें की धमकी से, ये घटना बहुत कुछ बयां करती है