रायपुर। अगर आप अपनी गाड़ी कहीं भी सड़क पर पार्क कर देते हैं तो अब सावधान हो जाइये, अपनी ये आदत बदल लीजिए, नहीं तो आपके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है. जी हां राजधानी की बेतरतीब यातायात व्यवस्था और लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रायपुर पुलिस और आरटीओ एक संयुक्त कार्रवाई करने जा रहा है.

हालांकि छोटे वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई तो की ही जा रही है अब बड़े वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरु होने जा रही है जिसके तहत ऐसे वाहनों पर न सिर्फ चालानी कार्रवाई की जाएगी बल्कि उनका परमिट भी कैंसिल कर दिया जाएगा.

आरटीओ ने बस आपरेटरों और ट्रांसपोर्टरों को नोटिस भेजा है जल्दी ही उन्हें अपनी खुद की पार्किंग व्यवस्था करने के लिए कहा है. जिन ऑपरेटरों की खुद की पार्किंग व्यवस्था नहीं होगी आरटीओ उनकी परमिट र इसके बाद भी अगर बस या ट्रक जैसे बड़े वाहन कहीं भी सड़कों में पार्क करते नजर आएंगे तो पहले उनकी गाड़ी को चालान तो किया ही जाएगा साथ ही उनका परमिट भी रद्द कर दिया जाएगा.

आपको बता दें कि राजधानी की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक ट्रैफिक व्यवस्था भी है. वाहनों की बेतरतीब पार्किंग, अवैध निर्माण की वजह से लोगों को प्रतिदिन हलाकान होना पड़ता है. नेशनल हाइवे में अवैध पार्किंग की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती है.