Gaya News: बिहार के गया जिले में पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। यह ऑपरेशन गुरुवार देर रात इमामगंज थाना क्षेत्र के गंगटी बाजार में चलाया गया, जहां से नक्सलियों के पास भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। इस सफलता ने नक्सली गतिविधियों पर नकेल कसने में पुलिस की सक्रियता को एक बार फिर साबित किया है।

गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गंगटी बाजार में कुछ नक्सली सक्रिय हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर जिला पुलिस और एसटीएफ की एक विशेष टीम ने इलाके में छापेमारी शुरू की। ऑपरेशन के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे घेरकर पकड़ लिया गया। उसकी पहचान नक्सली रूपेश पासवान के रूप में हुई। उसकी निशानदेही पर कादिरगंज के तिलाठी पहाड़ियों में तलाशी अभियान चलाया गया, जहां दो अन्य नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया गया।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

पुलिस ने इन नक्सलियों के पास से इस ऑपरेशन में पुलिस ने 3 एसएलआर, एक सेमी-ऑटोमेटिक राइफल, 527 कारतूस, 7 एसएलआर मैगजीन, 2 इंसास मैगजीन, एक केन बम, 6 डेटोनेटर और 3 मोबाइल बरामद किया है। इसके अलावा, नक्सली साहित्य और अन्य आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार नक्सलियों ने स्वीकार किया कि वे इलाके में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे।

पिछले एक सप्ताह में 7 नक्सली गिरफ्तार

एसएसपी ने यह भी बताया कि, पिछले एक सप्ताह में गया पुलिस और एसटीएफ ने कुल सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें यह ताजा कार्रवाई शामिल है। यह ऑपरेशन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ जारी है, और उनकी निशानदेही पर अन्य संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- पटना में मरीन ड्राइव के पास दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, घटना से पूरे इलाके में मचा हड़कंप