मनीष राठौर, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बुधवार सुबह पुलिस ग्रामीणों के बीच हुई मुठबेड़ में दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई. घटना में थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. जबक पुलिस की फायरिंग से तकरीबन चार ग्रामीणों को गोली लगने की सूचना है.
इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर : बलात्कारियों को बीच सड़क पर हो फांसी, बीजेपी सरकार की मंत्री चाहती हैं कानून में बदलाव, सजा के पक्ष में करेंगी ये
मामला बोड़ा थाना क्षेत्र के कड़िया गांव का है. जहां ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गांव में तीन वारंटी को पकड़ने आई थी. इस बीच दोनों ओर से हुई बातचीत के बाद मामला बिगड़ गया और दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में संजय, जुगराज सहित अन्य लोग घायल हो गए. साथ ही जानकारी के मुताबिक इनकी मांओं को भी गोली लगने की खबर है.
इसे भी पढ़ें ः सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बड़े खुलासे का किया ऐलान, बोलीं- देश के लिए है गंभीर विषय !
जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी मुजाल्दे को गोली लगी है. साथ ही उनके अन्य साथी भी घायल हो गए हैं. घायल पुलिसकर्मयों को बोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि कड़िया गांवम ें अवैध शराब की जब्ती के लिए वह गांव में गए थे. जहां ग्रामीण विरोध पर उतर आए और हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ें ः MP में नर्सों की हड़ताल अवैध घोषित, हाईकोर्ट ने काम पर लौटने के दिए आदेश
बता दें कि जिले के कड़िया सासी गांव में यह पहला मामला नहीं है, जब ग्रामीणों और पुलिस के बीच इस तरह की मुठभेड़ हुई है. इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें कई बार फायरिंग हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें ः पाकिस्तानी हिन्दुओं को मिली भारतीय नागरिकता, गृहमंत्री ने सौंपे प्रमाण पत्र
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक