अंकुर तिवारी, बीजापुर। पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. छत्तीसगढ़ में कल आईईडी ब्लास्ट में 7 जवानों की शहादत के बाद आज बीजापुर में 11 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कुटरू पुलिस ने 11 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 2 महिलाएं शामिल हैं. इन सबके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में गंभीर अपराध दर्ज हैं. कुटरू एसडीओ पी प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में डीआरजी ने कार्रवाई की है.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला पुलिस ने कुटरू थाना क्षेत्र से कुल 11 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक ने दी. पकड़े गए नक्सलियों ने तुमला के बीच नाले के पास जवानों से भरी मिनी बस को निशाना बनाया था, जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे, जबकि 7 घायल हुए थे.

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि कुटरू थाना क्षेत्र से दो महिला समेत 11 नक्सलियों को पकड़ा गया है. कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरभा गांव में नक्सलियों ने सरपंच सोमारू राम मंडावी की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. हथियार बंद नक्सली दरभा गांव पहुंचे थे और उन्होंने मंडावी पर कुल्हाड़ी और डंडे से हमला कर दिया था. मंडावी की हत्या करने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे. तभी से इन नक्सलियों की तलाश की जा रही थी.

पकड़े गए माओवादियों में 9 पुरूष और दो महिला समेत 11 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है. तीन दिन पहले बारात में शामिल होकर ये नक्सली वापस जा रहे थे. पुलिस ने बाराती वाहन को रोककर पूछताछ की, तब इन नक्सलियों की गिरफ्तारी हो सकी.