महासमुंद। शहर के कॉलेज रोड आश्रम काम्प्लेक्स के पास एक मकान में जिस्मफरोशी भांडाफोड़ हुआ है. सिटी कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर जिस्मफरोश 5 महिला समेत एक ग्राहक को पकड़ा है. मामले का खुलासा स्थानीय कालेज रोड़ में मोटरसाइकिल में आग लगने पर हुई. एक सिरफिरे ग्राहक ने सडक़ में खड़ी दूसरे ग्राहक की मोटरसाइकिल में आग लगाकर फरार हो गया. इससे आस-पास अफरातफरी मच गई, तत्काल मोहल्ले के लोगों ने सिटी कोतवाली पुलिस को फोनकर घटना की जानकारी दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला होमगार्ड पुलिस के साथ बहस करने लगी.

सिपाहियों ने महिला होमगार्ड को अपने कब्जे में लेकर घर के अंदर प्रवेश किया तो भीतर एक तलघर था. जिसमें 4 महिलाएं मिली और उनके साथ एक ग्राहक भी मिला. पुलिस ने तत्काल सभी को गिरफ्तार कर थाने ले आई है.

 

जानकारी के मुताबिक, आरोपी 48 वर्षीय एक महिला महासमुन्द शहर के पुरानी मंडी मछली बाजार की रहने वाली है. दूसरी 35 वर्षीय महिला शहर के नया रावण भाठा, तीसरी महिला एकता चौक निवासी और चौथी महिला कालेज रोड़ निवासी है. 5 महिलाओं में एक पुलिस की होमगार्ड है, जो महासमुंद शहर में पदस्थ है.

रंगे हाथ पकड़ाया ग्राहक आरंग का रहने वाला है. ग्राहक की मोटर साइकिल जलाने वाले शख्स की पहचान नहीं हुई है, उसके बारे में पुलिस पतासाजी कर रही है.

महासमुन्द डीएसपी नारद सूर्यवंशी का कहना है कि जिले में तुमगांव में ही पीटा एक्ट अधिसूचित है. इस वजह से पकड़े गए लोगों के विरुद्ध धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है. मोहल्लेवासियों ने संदिग्ध गतिविधियों की पुलिस को सूचना दी थी. दबिश देकर पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में अवैधानिक गतिविधियां और अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. बीते महीने तुमगांव थाना के द्वारा जिस्मफरोशी करती युवतियों को गिरफ्तार किया गया था. तुमगांव के पास नेशनल हाईवे किनारे जिस्मफरोशी का कारोबार बेधड़क चल रहा था.

पुलिस को जब पता चला कि शहर के मध्य में चल रहे घिनौने कारोबार में होमगार्ड में सेवारत एक महिला भी संलिप्त है, तो कार्रवाई करने में पुलिस द्वारा टालमटोल किया जाने लगा. फिलहाल सभी पकड़े युवक-युवतियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई.