समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी (Badwani) जिले में पुलिस ने मोटर पंप चोरी (Motor Pump Theft) के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मोटर पंप चोरी करने वाले गिरोह (Gang) के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 35 मोटर पंप (Motor pump) जब्त किए गए है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
दरअसल, जिले में काफी समय से नर्मदा किनारे और नहर पर लगे किसानों के मोटर पंप चोरी की शिकायत मिल रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने जांच शुरू की। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि नवलपुरा निवासी मोईन के घर कुछ लोग मोटर पंप खोलकर उसमें से कॉपर निकाल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा।
मामले को लेकर एसडीओपी रूपरेखा यादव ने बताया कि पुलिस ने जब आरोपियों से सख्ती की तो उनके द्वारा बड़वानी अंजड़ राजपुर थाना क्षेत्र में पानी की मोटर ड्रिप लाइन चोरी करना स्वीकार किया। चोरी का सामान पलसूद निवासी सोनू उर्फ फरदीन को बेचना बताया। पुलिस ने फरदीन से 35 मोटर पंप और सेगांव के निवासी उपेंद्र और विकास से पुलिस ने खेत में इस्तेमाल की जाने वाली ड्रिप लाइन जब्त की है। पुलिस खरीदने वाले आरोपी सहित अंजड़ निवासी मुबारिक, अरबाज, शाहरुख, प्रिंस, सलमान बड़वानी निवासी और वसीम मोईन को गिरफ्तार किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक