Ranchi Double Murder: झारखंड (Jharkhand) के रांची में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में 3 लोगों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है. आरोपी में एक सेना का जवान भी शामिल है. हत्या (Murder) के पीछे जमीन विवाद की वजह सामने आई है, जिससे तंग आकर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. घटना में भारतीय सेना (Indian Army) से चुराई AK-47 से चाचा-भतीजे पर फायरिंग की गई थी.

उद्धव ठाकरे की पार्टी सांसदों के टूट को लेकर संजय राउत का एकनाथ शिंदे पर निशाना, कहा- ऑपरेशन बकरी है इसे…

सरस्वती पूजा विसर्जन के दाैरान झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार (4 फरवरी) को कटरापा गांव में बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात के 2 दिन बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया है. हत्याकांड से जुड़े 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

‘मेरी फैक्ट्री तोड़ दी…’, संभल Bulldozer Action के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, SC ने कहा- ये मामला हम नहीं सुनेंगे आप…

रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया, “हत्याकांड केस के 4 संदिग्धों में से एक सेना के जवान समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी जवान मनोहर टोपनो ने बुधराम के साथ जमीन विवाद के बाद सेना की एक यूनिट से चुराई गई एके-47 से पीड़ितों को गोली मारी, मनोहर ने यूनिट से एके-47 चुराई और अपने दोस्त मनोज कच्छप की मदद से उसे रांची भेजा.

J-K: इंडियन आर्मी ने LoC पर 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया, इनमें कुख्यात BAT के आतंकी भी शामिल

जमीन विवाद हत्या की वजह

बता दें कि मनोहर टोपनो 47 राष्ट्रीय राइफल्स का जवान है. वह वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पोस्टेड है. पुलिस पूछताछ के दौरान मनोज कच्छप ने बताया कि साल 2015-16 में मनोहर ने बुधराम के भाई भानीचरा मुंडा से जमीन खरीदी थी. इस जमीन के बदले मनोहर ने भनीचरा को 4 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया था. 

26 बंधुआ मजदूर मुक्त, पुणे में इन लोगों के साथ जानवरों की तरह किया जाता व्यवहार, आपको रूला देगी इनकी स्टोरी

पैसे लेकर नहीं दी जमीन 

इसके कुछ समय बाद भानीचरा की एक दुर्घटना में मौत हो गई, जिसके बाद बुधराम ने मनोहर को जमीन का मालिकाना हक देने से इनकार कर दिया. यही से दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ. बदले की र्दुभावना से मनोहर टोपने ने मनोज कच्छप के साथ मिलकर योजना बनाई और इस वारदात को अंजाम दिया. 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m