कुमार इंदर,जबलपुर। कोरोना संक्रमण रोकने जारी लॉकडाउन के बीच समूह में बैठकर जुआं खेलने का मामला सामने आया है. पुलिस ने लॉकडाउन का उलंघन कर भीड़ लगाकर जुआं खेल रहे 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 21 मोबाइल सहित नकद एक लाख 61 हजार रुपए जब्त किया गया है. सभी के खिलाफ जुआं एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार चार खंभा क्षेत्र में देर रात छत पर जुआं खेलने की सूचना गोहलपुर पुलिस को मिली थी. मौके पर पुलिस पहुंची तो सूचना सही पाई गई. 21 लोग भीड़ लगाकर जुआं खेल रहे थे. सभी लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 लाख 61 हजार नकद बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 मोबाइल भी जब्त किया है. सभी के खिलाफ जुआं एक्ट और अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.