Pune Businessman Murder Case: पुणे के स्क्रैप व्यापारी लक्ष्मण साधु शिंदे हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामले में पुलिस ने कल सोमवार की शाम नवादा से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों की गिरफ्तारी हिसुआ थाना क्षेत्र से हुई है. गिरफ्तार हुए 3 लोगों में एक युवती भी शामिल है. गिरफ्तारी की पुष्टि नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने की है.

पटना, लैपटॉप समेत अन्य चीज बरामद

जानकारी के अनुसार पटना और नवादा की पुलिस ने बोधगया-राजगीर फोरलेन मार्ग स्थित एक होटल से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से एक स्कॉर्पियो, एक लैपटॉप और चार महंगे मोबाइल फोन को जब्त किया है. इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पटना पुलिस अपने साथ लेकर चली गई.

साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ व्यवसायी

बता दें कि व्यवसायी का शव घोसी थाना पुलिस को 12 को झुमकी गांव एवं मननपुर गांव के बीच में मिला था. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया. इस बीच सूचना मिली कि 11 अप्रैल को गुजरात के एक व्यापारी की गुमशुदगी पटना एयरपोर्ट थाने में दर्ज है. जब मिलान किया गया तो शव की पहचान हो गई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पूरे मामला खुलासा हो गया.ये व्यवसायी साइबर फ्रॉड के शिकार हुए हैं.

10 अप्रैल को पटना पहुंचा था मृतक

व्यवसायी के परिजनों ने पटना एयरपोर्ट पुलिस को दिए गए शिकायत में बताया था कि, पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर उनकी बात लक्ष्मण साधु शिंदे से हुई थी, लेकिन उसके बाद से ही उनका फोन बंद जा रहा है. घोसी पुलिस की जांच में पता चला है कि बदमाशों ने व्यवसायी को अगवा करने के बाद नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में 2 दिनों तक रखा. मृतक 10 अप्रैल को पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा था.

पटना पुलिस जल्द कर सकती है घटना का खुलासा

अपहरण के दौरान बदमाशों ने व्यवसायी से धन उगाही के लिए उसे खूब प्रताड़ित किया. मृतक के शरीर पर काफी गहरे चोट के निशान मिले हैं. पुलिस के मुताबिक व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ जारी है. पटना पुलिस जल्द इस हत्याकांड के मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हत्याकांड को लेकर खुलासा कर सकती है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने एनडीए गठबंधन पर बोला हमला, कहा- ‘सत्ता पक्ष के लोगों को कोई ज्ञान नहीं है’