रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में पुलिस ने तीन सोना तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पास से पुलिस ने 9 लाख नगदी समेत 1 किलो 465 ग्राम सोने के ज्वैलरी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुर कर दी है.
इसे भी पढ़ें ः ऊर्जा मंत्री की जन चौपाल में बिजली की समस्या लेकर पहुंचे BJP नेता, तोमर बोले- इस वजह से गहराया संकट
दरअसल, मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुई चेकिंग शुरू की. इस दौरान पता चला कि कार से सोना और बड़ी रकम की तस्करी हो रही है. जिसके बाद पुलिस ने मंगल ढाबा के पास चेकिंग प्वाइंट लगाते हुए एक बलेनो कार को रोका. कार में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 9 लाख नगदी सहित 1 किलो 465 ग्राम सोना बरामद किया. जिसकी कीमत 84 लाख रुपए बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें ः एमपी पुलिस की ठेकेदारों से यारी! गुर्गों ने पीठ पर बैठाकर साहब को नदी कराई पार, तस्वीर हुई वायरल
पुलिस के मुताबिक आरोपी रजक पाल, सूरज यादव मनीष जैन अवैध सोना बेचने ले जा रहे थे. आरोपियों ने पूछताछ पर सोने के आभूषण रविशंकर जैन जेवर ज्वेलर्स ग्वालियर का बताया. जिसे खरीद फरोख्त के सागर-दमोह होते हुए ग्वालियर ले जा रहे थे, लेकिन मौके पर आरोपियों के पास किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं मिला. पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें ः भारतीय किसान संघ ने किया देश व्यापी आंदोलन का ऐलान, केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ होगा धरना
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक