धार, रेणु अग्रवाल। मध्य प्रदेश के धार जिले में पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे 3 बदमाशों को धर दबोचा है. ये बदमाश जिले के मनावर टोलटौक्स पर चोरी करने की योजना बना रहे थे. पूछताछ में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इनके कब्जे से 14 महंगी स्पोर्ट्स बाइकें, देशी कट्टा, छुरा व फालिया जब्त किया है। इनकी कुल कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है.

इसे भी पढ़ें ः सिंधिया ने कांग्रेस को बताया डूबती हुई जहाज, कहा- जो लोग अफवाह फैला रहे थे, वही भाग-भाग कर टीका लगवा रहे हैं

मामला मानवर थाना क्षेत्र का है. घटना 22 जून 2021 की है. पुलिस को मुखिबर से सूचना मिली थी कि 6 बदमाश बोरूद टोल टैक्स को लूटने के लिए गुराड़िया गांव की नहर पर योजना बना रहे हैं. जिसकी सूचना पर मनावर एसडीओपी, थाना प्रभारी व सिंघाना चौकी प्रभारी को मिली. जहां पुलिस अधिकारियों ने टीम के साथ घेराबंदी करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर 3 आरोपी भागने में सफल हो गए.

इसे भी पढ़ें ः पूर्व केंद्रीय मंत्री का ‘महाराज’ पर निशाना, कहा- आजादी के समय सिंधिया खानदान अंग्रेजों की गुलामी कर रहा था

वहीं पकड़े गए तीन बदमाशों को पास से चोरी की 14 महंगी बाइक, 12 बोर देसी कट्टा व फलिया बरामद किए गए हैं. पुलिस की सख्ती से पूछताछ पर बदमाशों ने गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश से 14 महंगी बाइक चोरी करना कबूल किया है.  जिसकी कुल कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें ः वैक्सीनेशन महाअभियान: एक दिन में सर्वाधिक टीका लगाए जाने पर मप्र का रिकॉर्ड वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज