कमल वर्मा, ग्वालियर। टैटू गैंग के एक बदमाश सहित चार आरोपियों को पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों से 3 पिस्टल, 2 कट्टे और चार कारतूस बरामद किए हैं। इसके साथ ही कार भी जब्त की गई है। सबसे पहले दो बदमाश पकड़े गए थे। जो रिश्ते में जीजा साले लगते हैं। आपोरियों की निशानदेही पर अवैध हथियार खरीदने वालों को भी पुलिस ने धर दबोच लिया है।
एक आरोपी के हाथ पर AK-47 राइफल का टैटू भी बना हुआ है। इसी टैटू गैंग के तीन आरोपियों को बिजौली पुलिस पिछले महीने पकड़कर जेल भेज चुकी है। यह अवैध हथियारों को खरगोन से लाकर ग्वालियर-चंबल अंचल में सप्लाई करते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई।
हथियार लेकर घूम रहे थे बदमाश
दरअसल, ग्वालियर देहात बिजौली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बिजौली इलाके के जखारा रोड पर एक शार्प शूटर अपने साथी के साथ हथियार लेकर घूम रहा है। इस सूचना पुलिस ने चेकिंग के दौरान उनकी घेराबंदी कर दो बदमाशों को पकड़ा लिया। जिनकी पहचान शार्प शूटर नीरज जाट और उसका जीजा दिलीप जाट के रूप में हुई।
दरोगा जी का अश्लील डांस: ASI ने भोजपुरी गाने पर महिला डांसर के साथ लगाए ठुमके, Video Viral
अवैध हथियार खरीदने वाले भी पकड़ाए
आरोपियों के पास से 32 बोर की 2 देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जब पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की तो पता लगा कि नीरज जाट ने दस मिनट पहले ही दो बदमाश भूरे राणा और जयसिंह राणा को एक पिस्टल, कट्टा और कारतूस दिया है। पुलिस ने दबिश देकर दोनों बदमाश जयसिंह राणा और भूरे राणा को भी गिरफ्तार कर लिया है।
आसमान से बरपा कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सचिव समेत 2 की मौत, मौके पर तोड़ा दम
शूटर निकला टैटू गैंग सदस्य
शार्प शूटर नीरज जाट के एक हाथ पर राइफल AK-47 का टैटू मिला। जिसके बाद खुलासा हुआ कि पिछले महीने बिजौली पुलिस ने जिस टैटू गैंग का खुलासा किया था यह शूटर भी उसी गैंग का सदस्य है। गिरफ्त में आए बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे यहां अवैध हथियार खरगोन जिले से 25 से 30 हजार में लाकर एक से डेढ़ लाख रुपए में दूसरे लोगों को बेचते थे। फिलहाल, पुलिस ने पकड़े गए चारों बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर उनसे अवैध हथियारों और खरीद फरोख्त को लेकर पूछता शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक