नागा साधुओं का भेष धारण कर लोगों से लूट और ठगी करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) से आकर रांची (Ranchi) की सड़कों में लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2400 नगद रुपए, सोने की अंगूठी, चांदी के आभूषण, पीतल के आभूषण के अलावा लाल धागा लगा हुआ नर कंकाल की एक खोपड़ी बरामद किया है.

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

राजधानी रांची के अनगड़ा में कुछ लोग नागा साधुओं का भेष धारण कर लोगों को लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साधुओं के भेष में ये लोग रिंग रोड (NH 33) पर वाहनों को जबरन रोकते और लोगों से सोने-चांदी के आभूषणों के साथ-साथ पैसों की ठगी करते थे.

कैश कांड से हटेगा पर्दा! जस्टिस यशवंत वर्मा के घर जांच करने पहुंची SC की टीम

इस गिरोह का खुलास तब हुआ जब रामगढ़ से लौट रहे अनगड़ा थाना क्षेत्र के साल्हन गांव के रहने वाले गंगाधर चौधरी नाम के व्यक्ति को अपने झांसे में लेकर उससे 5 हजार रुपये के साथ सोने के अंगुठी की ठगी कर ली. साधुओं के भेष में इन आरोपियों ने रिंग रोड पर पहले उनकी कार को रोका और लूट घटना की अंजाम दिया.

Who is Saweety Boora? कौन हैं स्वीटी बूरा? जिसने अपने पति और भारतीय टीम पूर्व कप्तान के साथ की मारपीट, लगाए सनसनीखेज आरोप

घटना के बाद पीड़ित गंगाधर चौधरी ने अनगड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर गिरोह की तलाश शुरू कर गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान उत्तराखंड के हरिद्वार के 24 वर्षीय सोनिक नाथ, 22 वर्षीय अंशु नाथ, 22 वर्षीय रजत नाथ, 26 वर्षीय अथय नाथ, 26 वर्षीय करण नाथ और 24 वर्षीय बीरू नाथ के रूप में हुई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m