अमृतसर। नशे की तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है। पंजाब पुलिस ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में ऐसे कहीं मामले उजागर किए हैं, जिसमें नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही थी। लेकिन इस बार एक बड़े गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है, जिनके पास से बहुत बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां और कैप्सूल बरामद की गई है।
प्रतिबंधित दवाओं का कारोबार करने वाली कंपनियों में छापामारी कर स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है। तीन महीने तक चले इस ऑपरेशन में पुलिस ने 70.42 लाख प्रतिबंधित गोलियां, कैप्सूल, 725 किलो नशीला पाउडर और 2.37 लाख रुपये ड्रग मनी बरामद कर कुल सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह तस्कर काफी लंबे समय से ड्रग्स सप्लाई कर रहे थे और पंजाब समेत अन्य राज्यों में भी इसकी सप्लाई कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार कारोबार का मुख्य आरोपी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का एलेक्स पालीवाल है। इस काम में लगी सोशल टीम ने पंजाब, महाराष्ट्र, हिमाचल, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से तस्करों को गिरफ्तार किया है। अब इन तस्करों से पूछताछ में आगे की और कई बातें सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें : जेल में फिर मिले मोबाइल फोन और नशीली दवाइयां, सुरक्षा में लग रही सेंध
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक