सोहराब आलम, मोतिहारी. जिले के कल्याणपुर में एक महिला ने अपने आशिक को पाने और उसे अमीर बनाने के लिए गांजा तस्कर बन गई। बताया जाता है कि कल्याणपुर थाना इलाके के बैरागी टोला की रहने वाली अंजली कुमारी का एक युवक के साथ नैना चार हो गया। आशिक के लिए पैसा जुटाना के लिए अंजली कुमारी ने नया तरकीब निकाला और गांजा तस्कर बन गई।
अंजली कुमारी तस्करी कर गांजे को जगह-जगह डिस्ट्रीब्यूट करती थी। उसने जोखिम भरा यह काम इतना सफाई से किया कि गांव वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी। लेकिन जब पुलिस को इसकी भनक लगी तो पुलिस ने अंजली कुमारी को गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया
आशिक को अमीर बनाने के लिए बनी गांजा तस्कर
बताया जाता है कि अंजली कुमारी की शादी कल्याणपुर के बैरागी टोला के रंजीत शाह से हुई थी। शादी के बाद से रंजीत शाह और अंजली कुमारी में लगातार अनबन चलता था। इससे तंग आकर उसने अलग रास्ता अपनाने का नया प्लान बनाया और अपने आशिक के साथ वह हमेशा मिलने लगी। पति को यह नागवार गुजरा उसने बार-बार अंजलि को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह रुकने को तैयार नहीं थी।
इसके बाद अंजली कुमारी ने अपने आशिक को अमीर बनाने के लिए एक नया तरकीब निकला और नेपाल से गांजे की खेप मंगाने लगी और गांजे का सप्लाई करने लगी. अमीर बनने के उसके इस शौक ने अंजली को जेल के सलाखों के अंदर भेज दिया है।
देवर को फंसाने के लिए रची साजिश
गांजे सप्लाई की खबर जब कल्याणपुर थाना की प्रभारी जितेंद्र कुमार को लगी तो उन्हें तत्काल इसकी सूचना स्पेशल फोर्स दी और तस्कर को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। फिलहाल पुलिस ने तस्कर अंजली कुमारी को हिरासत में ले लिया है। गांजा तस्करी में अंजली कुमारी का सिक्का चलने लगा था। पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर के इलाके में इसकी पहचान हो गई थी।
अंजली जब भी वह अपने प्रेमी से मिलती थी, तो उसका देवर इसका विरोध करता था। बावजूद उसने अपने प्रेमी से मिलना जुलना नहीं छोड़ा और अंत में उसने अपने प्रेमी के साथ गांजे की एक खेप मंगवा अपने देवर को फंसाने के लिए से उसके घर में ही गांजे को रखवा दिया और पुलिस को इसकी सूचना भी दे दी। पुलिस ने जब पूरे मामले की छानबीन शुरू की तो पाया कि अंजली कुमारी का देवर नहीं बल्कि वह खुद गांजा तस्करी की मास्टरमांडड निकली।
ये भी पढ़ें- जहानाबाद में गोली मारकर युवक की हत्या, पड़ोस गांव की महिला से चल रहा था चक्कर, सड़क किनारे मिली लाश
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें