रायपुर। राजधानी में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है. जिसके लिए पुलिस ने मुखबिर, पेट्रोलिंग और सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में अपराधियों पर नजर गड़ाए हुए हैं. जिसके तारतम्य में मंगलवार को पुलिस ने 10 किलो गांजे के साथ युवक को पकड़ा. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढे़ं : कैलादेवी के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु, पिकअप और कार की भिड़ंत, 3 की मौत, 12 लोग गंभीर रूप से घायल

मामला देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित बस स्टैण्ड का है, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति के पास एक बैग में गांजा रखा हुआ है. जो कि बस स्टैंड पर कहीं जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा है. जिसके बाद पुलिस टीम ने वहां पहुंच कर मुखबिर के बताए अनुसार व्यक्ति को धर दबोचा. पुलिस टीम ने युवक के बैग की तलाशी ली. युवक ने अपना नाम मोहित कुमार बताया जो कि कानपुर(उ.प्र.) का रहने वाला है.

इसे भी पढे़ं : IPL : कमाई के मामले में ये क्रिकेटर्स हैं सबसे आगे, 2008 से अब तक इतनी की है कमाई, जानिए कितनी है सैलरी …

बैग से पुलिस को मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ. जिस पर आरोपी मोहित कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बैग के अंदर प्लास्टिक की अलग – अलग 10 पैकेटों में रखें कुल 10 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 1 लाख रूपए हैं और 1 मोबाइल फोन जब्त किया. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह गांजे को  नुवापाड़ा (उड़ीसा) से लेकर कानपुर (उ.प्र.) ले जा रहा था. आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 145/21 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.