पुरूषोत्तम पात्र, गरियाबंद. हत्या के फरार दो आरोपियों को पुलिस ने दबिश देकर धर दबोचा है. दोनों आरोपी एक ग्रामीण की हत्या और एक को घायल कर फरार हो गए थे. मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में घेरबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
अमलीपदर थाना क्षेत्र के घूमरापदर निवासी आरोपी बलीराम कमार फरार रहा था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी. पुलिस शनिवार को ग्राम खरीपथरा, खोलबाहर जंगल कमार पारा घुमरापदर के ऊपरपारा के अंतिम छोर में तलाश के रवाना हुई थी. मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम घुमरापदर डैम के पास आरोपी घासीराम कमार (35 वर्ष) और दूसरा आरोपी बलिराम कमार (46 वर्ष) ग्राम रेंगाडोंढ़की ओडिशा में अपने रिश्तेदार के यहां छिपा है. सूचना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दोनों आरोपी को पकड़ा गया.
पुलिस ने दोनों आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की. इसमें घासीराम कमार ने बताया कि चाचा बलीराम कमार ने अपने मौसा मौसी को जमीन बंटवारा को लेकर बात कही, लेकिन उसने इंकार कर दिया. इसके बाद उसके सिर पर टंकीया से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. सोमवारु सोरी के सिर में भी टांगिया से प्राणघातक वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है