हेमंत शर्मा, रायपुर। धान समेत ट्रक चोरी मामले में पुलिस ने आरोपी को डीडी नगर रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर धान और ट्रक को बरामद कर लिया है. पूछताछ में बताया कि चोरी कर ट्रक ले जा रहा था. रास्ते में खराब होने पर छोड़ दिया और वापस घर आ गया.
व्यवसायी अमित कुमार गोयल ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके श्री खाटु श्याम राइस मिल से धान समेत एक ट्रक चोरी हो गई है. पुलिस को बताया कि किराए के ट्रक में 18 जनवरी को ग्राम खैरखुट सोसायटी से 750 कट्टा धान लाकर ड्राइवर दुर्गेश काछी ने मिल के पास लाकर छोड़ा था. काम ज्यादा होने के कारण ट्रक को धान समेत बाहर कर दिया था. अगले दिन सुबह राइस मिल के मिस्त्री जाहिद खान ने बताया कि ट्रक अपनी जगह पर नहीं है. राईस मिल जाकर देखा तो ट्रक मौके पर नहीं था. कोई अज्ञात चोर ट्रक समेत धान चोरी कर ले गया. जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध दर्ज कराया गया.
अपराध दर्ज होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए. जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना धरसींवा की संयुक्त टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को खंगालने के साथ ही प्रकरण में मुखबिर भी लगाये गए. इसी दौरान टीम को आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई. जिसके आधार पर टीम द्वारा डीडी नगर रायपुर निवासी मधु सागर उर्फ मोनू मानिकपुरी जो प्रार्थी के रिश्तेदार का ट्रक चालक है को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में मधु सागर नें ट्रक एवं उसमें भरे धान को चोरी करना स्वीकार कर लिया.
ट्रक खराब होने पर छोड़कर भागा
आरोपी ने बताया कि राइस मिल के रोड किनारे खड़ी ट्रक एवं उसमें भरे धान कट्टा को चोरी कर ले जा रहा था. इसी दौरान बेमेतरा एवं कवर्धा के बीच ट्रक खराब हो गया. इससे वह ट्रक एवं उसमें भरे धान को छोड़कर वापस अपने घर आ गया. आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की क्रमांक ट्रक क्र0 सी जी 04 एल व्ही 9414 एवं ट्रक में भरे 750 कट्टा धान कीमती 16 लाख रूपये जब्त किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की गई.