रेखराज साहू, महासमुंद. जिले के ग्राम बेलटुकरी में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को तुमगांव पुलिस ने सुलझा लिया है. घटना 8 फरवरी की है, जहां बेलटुकरी के हेचरी तालाब के पास एक लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई, तो इसमें पता चला कि शव ग्राम बेलटुकरी निवासी रोहित ध्रुव की है. मामले में गांव के लोगों से पूछताछ करने पर आरोपी के बारे में जानकारी मिली.
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नारद कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि मृतक रोहित ध्रुव का आना-जाना आरोपी के घर में था, जो आरोपी के मां पर बुरी नजर रखता था. 8 फरवरी को मृतक आरोपी के घर रात्रि 10:30 बजे जाकर दरवाजा खोलने लगा. दरवाजा खोलने की आवाज को सुनकर आरोपी जाग गया और दोनों में जमकर मारपीट हुई. आरोपी मृतक को धक्का देकर गिरा दिया व उसके छाती में बैठकर मृतक के गले में रखे गमछा को कस दिया.
बेहोश होने पर हाथ से गला को दबा दिया व पैर से छाती को मारने लगा. मरने के बाद उसे अपने मोटरसाइकिल में बिठाकर पीठ में बांधकर हेचरी तालाब के पास ले जाकर फेंक दिया.
घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए आरोपी ने कीटनाशक दवाई को उसके मुंह में डालकर डब्बे को मौके पर फेंक कर वापस घर चला गया. पुलिस मामले की पतासाजी कर 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं गिरफ्तार हुए आरोपी ईश्वर साहू पिता स्वर्गीय डहरू राम साहू (24) ग्राम बेलटुकरी के खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.