राम कुमार यादव, अंबिकापुर। महिला से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना कर वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस टीम ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 5 दिनों तक आरोपी की तलाश करती रही, आखिर में आरोपी को उत्तर प्रदेश के सामली जिले से गिरफ्तार कर अम्बिकापुर ले आई है.

मामला जिला मुख्यालय अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र की रहने वाली एक प्रार्थिया ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि शहर में रहकर फेरी का काम करने वाले गुलफान से उसकी मुलाकात हुई थी. उसने पीड़िता को अपने झांसे में लेते हुए दुष्कर्म किया, और इस दौरान मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बना लिया, जिसके बाद से उसे वह वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है.

पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने रवाना किया. पुलिस की विशेष टीम 5 दिनों तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश के कई इलाकों पर आरोपी की तलाश करती रही. आखिर में साइबर सेल की मदद से आरोपी को उत्तर प्रदेश के शामली जिले से गिरफ्तार कर अंबिकापुर पहुंची. आरोपी के विरुद्ध धारा 376, 67, 67-ए आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को भी जब्त कर लिया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें