रायपुर। शासकीय जमीन में लाखों की धोखाधड़ी कर कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाले जमीन दलाल पुनाराम साहू (52 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी जमीन धोखाधड़ी की कई शिकायतें दर्ज हो चुकी थीं। यह मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।


जानकारी के अनुसार, आरोपी पुनाराम साहू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी, राजस्व कार्यालय अमनपुर को प्रेषित जांच प्रतिवेदन के अनुरूप, आवेदक जगन्नाथ विश्वकर्मा, पुत्र आशाराम, निवासी ग्राम बेलर, थाना अभनपुर, जिला रायपुर ने शिकायत दर्ज कराई। यह भूमि ग्राम बेलर, पटवारी हल्का नंबर 11, तहसील अभनपुर, जिला रायपुर, खसरा नंबर 589, रकबा 1.510 हेक्टेयर में स्थित थी और राजस्व अभिलेख में लीलाराम, अमृत बाई, लोभा बाई के नाम शामिलात रूप में दर्ज थी। यह भूमि भूदान धारक शासकीय भूमि थी।
आरोपी पुनाराम साहू निवासी ग्राम खोरपा ने जगन्नाथ विश्वकर्मा से कहा कि वह भूमि का सौदा करेगा और बाद में राजस्व त्रुटि सुधार कराएगा। इसके बाद उसने लखन साहू को भूमि बेचने का इंकरारनामा दिनांक 28.09.2023 को तैयार किया। इसके पश्चात 18.10.2023 को लखन साहू के परिवार के नाम दो हिस्सों में रजिस्ट्री कराकर पूरी रकम 66,84,000 रुपये अपने पास रख लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 120बी, 467, 468 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी को 22 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें